Jhansi Accident News: झाँसी में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित कार की टक्कर से दो की मौत
Jhansi News Today: मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर निवासी रोहित कार क्रमांक यूपी 53 सी एल 9797 से मऊरानीपुर की ओर से ग्वालियर जा रहा था। देर रात जैसे ही वह बरुआ सागर की सकरी पुलिया के पास पहुंचा। तभी सामने से एक युवक सड़क पार कर रहा था।;
Jhansi News Today Road Accident Two killed ( Pic- Social- Media)
Jhansi News in Hindi: मऊरानीपुर राजमार्ग स्थित बरुआ सागर में सकरी पुलिया के पास देर रात बेकाबू कार ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा कर खाई में जा गिरी। जिससे कार सवार की मौत हो गईं। वही सड़क पार करने वाले की भी मौत हो गई। पहचान कार सवार की हुई। दूसरे की पहचान कराने का पुलिस प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर निवासी रोहित कार क्रमांक यूपी 53 सी एल 9797 से मऊरानीपुर की ओर से ग्वालियर जा रहा था। देर रात जैसे ही वह बरुआ सागर की सकरी पुलिया के पास पहुंचा। तभी सामने से एक युवक सड़क पार कर रहा था।
जाने कैसे हुआ ये हादसा
आपको बता दें कि देर रात झाँसी में ये भयानक हादसा हुआ है। सड़क पार करने वाला युवक कार की चपेट में आने से घायल हो गया। वहीं कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर गलत दिशा में जाते हुए ट्रक से टकराई और खाई में जा गिरी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सड़क पार करने वाले घायल पड़े युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। बरुआ सागर थाना प्रभारी शिवजीत सिंह ने बताया कि मृतक कार सवार की पहचान हो गई। लेकिन दूसरा जो सड़क पार कर रहा था। उसकी पहचान नहीं हो सकी। उसकी पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।