Jhansi News: बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों की रौंदा, तीन की मौत

Jhansi News: खजुराहो-झांसी हाइवे पर स्थित बड़ागांव के पास बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया जिससे तीनों की मौत हो गई। मृतकों में चाचा-भतीजा व भांजा शामिल है। यह लोग मऊरानीपुर में बहन के लिए लड़का देखने के लिए आए थे।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2025-02-02 20:08 IST

Jhansi  Road Accident News ( Pic- Social- Media)

Jhansi News:  मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के खजुराहो-झांसी हाइवे पर स्थित बड़ागांव के पास बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया जिससे तीनों की मौत हो गई। मृतकों में चाचा-भतीजा व भांजा शामिल है। यह लोग मऊरानीपुर में बहन के लिए लड़का देखने के लिए आए थे। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

राठ के ग्राम बेगांव निवासी धर्मेंन्द्र श्रीवास अपने भतीजे अंकित के साथ मऊरानीपुर के ग्राम चुरारा में बहन के लिए लड़का देखने आया था। यहां से लड़का देखने के बाद दोनों लोग मध्य प्रदेश के टेहरका में रहने वाली बहन के यहां रुक गए थे। रविवार की सुबह धर्मेंन्द्र श्रीवास अपने भतीजे अंकित और भांजा सोनू (17) के साथ बाइक पर सवार होकर टेहरका से राठ जा रहे थे। जब वे लोग झांसी-खजुराहो पर बड़ागांव तिराहे के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक सवार तीनों को रौंद दिया जिसमें दो की तो मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सोनू की हालत गंभीर होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस की मदद से लाया गया। यहां उपचार के दौरान सोनू ने दम तोड़ दिया।

इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। वह लोग मऊरानीपुर पोस्टमार्टम कक्ष पहुंच गए। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उधऱ, टक्कर मारकर भागे ट्रक चालक की तलाश की मगर चालक फरार हो गया। मौके से पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।

शिविर में स्काउटिंग गाइडिंग के बारे में बताया

झांसी। भारत स्काउट एवं गाइड पृथ्वीराज चौहान प्रथम ग्रुप झांसी द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर एसपी इंटर कॉलेज सिविल लाइन में आयोजित किया गया।इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ ग्रुप लीडर(स्काउट) परमानंद कुशवाहा द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण में 40 कब्ज/ बुलबुल ,स्काउट/ गाइड रोवर /रेंजर, ने भाग लिया। इस दौरान प्रवेश, प्रथम सोपान का ज्ञान दिया गया एवं परेड, चित्रकला प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया गया। जिसमें सफल अभ्यर्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।

इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त संजय चतुर्वेदी भी उपस्थित हुए। उन्होंने सभी को स्काउटिंग गाइडिंग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं खेल भी खिलाए। इस दौरान मनोज कुमार कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा, विकास साहू, धीरज कुमार कुशवाहा, रवि कुमार पटेरिया, संजीव कुमार, पवन वर्मा, यश कुमार वर्मा, रितिक कुशवाहा, यश कुशवाहा, मिथुन, सूर्यांश, रितेश, यमन, अमन, राज, निशांत आदि सदस्य उपस्थित रहे । प्रशिक्षण कैंप का समापन ग्रुप सचिव दिनेश कुमार कुशवाहा द्वारा सभी का आभार और धन्यवाद व्यक्त कर किया।

Tags:    

Similar News