Jhansi News: बामौर ने जीता मास्टर्स प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब, गुलाब बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

Jhansi News: आर एन एस वर्ल्ड स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही मास्टर प्रीमियर लीग के 7 वें सीजन का खिताब बामौर ने रोमांच से भरे मैच को जीतकर अपने नाम किया।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2025-02-02 19:07 IST

Jhansi News (Photo Social Media)

Jhansi News:  आर एन एस वर्ल्ड स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही मास्टर प्रीमियर लीग के 7 वें सीजन का खिताब बामौर ने रोमांच से भरे मैच को जीतकर अपने नाम किया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच बंगरा व बामौर के बीच खेला गया। जिसमें बामौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बंगरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लकी यादव के 41, रोहित सेन के 31 व अजय कुमार के 13 रनों की बदौलत बामौर के सामने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 138 रनों का लक्ष्य दिया। बामौर की ओर से कुलदीप यादव, गुलाब सिंह, केतन कुशवाह व नारायण राजपूत ने 2–2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बामौर टीम ने इस रोमांचित मैच को 20वें ओवर की अंतिम गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर हासिल कर मैच को 3 विकेट से जीत लिया। बामौर की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए गुलाब सिंह ने 39, केतन कुशवाह ने 29 व कुलदीप यादव ने 23 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए बंगरा की ओर से शिवम निरंजन व ज्ञानेंद्र यादव ने 3–3, व अरविंद्र राजपूत ने 1 विकेट लिया। फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए गुलाब सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट संघ के सचिव बृजेंद्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि स्पेन से मिस उश्पी, इटली से मिस इना व कलकत्ता से मिस शुभ्रा जी के द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की गई। इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए गुलाब सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामंट , प्रभात यादव को बेस्ट बैट्समैन व ज्ञानेंद्र यादव को बेस्ट बॉलर चुना गया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए मैदान पर रामपाल, ओमप्रकाश, सतीश चंद्र, कैलाश वर्मा, अमित चौहान, अजेंद्र यादव, राकेश साहू, राजेंद्र वर्मा, राजू यादव, प्रवीण रावत, प्रशांत दीप वाजपेई, महेंद्र यादव, राजीव पाल, कृष्णकांत यादव, मनोज राय, रवि यादव, गीतेश शर्मा, सतीश, संदीप कुशवाहा, मनोज यादव, डॉ देवेंद्र यादव आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News