Jhansi News: संगठित अपराधों में संलिप्त अपराधियों पर की जाए गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई: डीआईजी

Jhansi News: डीआईजी ने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी की जाए । किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों के प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित करते हुए तत्काल प्रभाव से उसका खंडन किया जाए ।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2025-02-04 20:40 IST

Jhansi News

Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी ने लंबित विवेचनाओं का समय से निस्तारण न होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने रेंज के सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों से छह माह से लंबित चल रही विवेचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश डीआईजी ने रेंज के क्षेत्राधिकारियों के साथ हुई अपराध समीक्षा बैठक में दिए हैं।

पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी केशव कुमार चौधरी महोदय द्वारा रेंज के जनपद झांसी, जालौन व ललितपुर के नगर सर्किल के क्षेत्राधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आहूत की गई। इसमें विभिन्न संगीन अपराधों, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों, महिलाओ एवं बालिकाओ सम्बन्धी अपराध, लंबित विवेचनाओ के निस्तारण, साइबर अपराध, माल मुकदमाती का निस्तारण, पुरस्कार घोषित, टॉप 10 अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई आदि की विस्तृत समीक्षा कर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

डीआईजी ने गम्भीर अपराधों के अभियुक्त जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लुटेरे, अवैध शराब व पशु तस्करों आदि पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी सतत निगरानी व सत्यापन करते सक्रिय दुर्दांत अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई के साथ ही उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

डीआईजी ने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी की जाए । किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों के प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित करते हुए तत्काल प्रभाव से उसका खंडन किया जाए । साइबर अपराधों के बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाकर जनता को सावधान/सतर्क रहने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। अपराध समीक्षा बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर रामवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर जनपद जालौन श्रीमती अर्चना सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर जनपद ललितपुर अभय नारायण राय मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News