Jhansi News: प्रवर्तन दल ने तिब्बती मार्केट से झोकनबाग तक दस ठेले, डीजे सहित अन्य सामान किया जब्त

Jhansi News Today: नगर निगम की जेसीबी ने अतिक्रमण पर कहर बरपा दिया। इस दौरान सड़क किनारे बने कबाड़ी के बड़े गोदाम को जमींदोज कर दिया गया। वहीं, सड़क किनारे रखे दस ठेलेनुमा स्टॉल्स जब्त किए और सड़क किनारे बने तंदूर को तोड़ दिया गया।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2025-02-05 15:28 IST

Jhansi News Today Nagar Nigam Removed Encroachment ( Pic- Social- Media)

Jhansi News: इलाइट चौराहे से झोकनबाग मार्ग पर नगर निगम की जेसीबी ने अतिक्रमण पर कहर बरपा दिया। इस दौरान सड़क किनारे बने कबाड़ी के बड़े गोदाम को जमींदोज कर दिया गया। वहीं, सड़क किनारे रखे दस ठेलेनुमा स्टॉल्स जब्त किए और सड़क किनारे बने तंदूर को तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान पूरे मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई। पटरी पर लगी दुकानें लगाने वाले आनन-फानन में अपना सामान समेटकर भागते नजर आए। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने कर्नल एसके सिंह के नेतृत्व में इलाइट चौराहे से झोकनबाग मार्ग पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। इलाइट चौराहे से सटे तिब्बती मार्केट के बाहर लगीं दर्जनों दुकानों को हटवाया गया।

इसके बाद प्रवर्तन दल ने इसी मार्ग पर लगे दर्जनों ठेलों की ओर रुख किया। कुछ तो मौके की नजाकत को देखते हुए अपना ठेला लेकर निकल गए, लेकिन बीस ठेले वहीं लगे रहे, जिन्हें प्रवर्तन दल ने जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान दस ठेले वालों को सशर्त छोड़ दिया गया। दस ठेलानुमा स्टॉल्स को जब्त करके नगर निगम परिसर में रखवा दिया गया। वहीं, फुटपाथ पर लगे एक रेस्टोरेंट के साइनबोर्ड को उखड़वा दिया गया। इसके बाद स्टेट बैंक की ढाल पर बने कबाड़ी के गोदाम को जेसीबी ने अपना निशाना बनाया।

इसके बाद तो फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकानें लगाने वालों ने अपनी दुकानें समेटकर भागना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में यह मार्ग पूरी तरह से साफ हो गया।कर्नल एसके सिंह ने बताया कि यहां से ठेलेवालों को हटाकर समीप बनाए जा रहे वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जा रहा है। वेंडिंग जोन में ठेले वालों को जगह आवंटित की जा रही है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। कार्रवाई के दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक प्रदीप अग्निहोत्री, कर अधीक्षक/वेंडिंग जोन प्रभारी देवेंद्र यादव, टीम लीडर एसपी त्रिपाठी, इंद्रजीत सिंह सहित जवान उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News