Jhansi News: शराब पीने से रोका तो कलयुगी बेटे ने कर दी मां की हत्या
Jhansi News: मां शराब पीने से रोकती थी, इसी बात से झगड़ा हुआ और मां के सिर में फावड़े से हमला कर दिया। घायल अवस्था में मां को मोंठ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।;
Jhansi News: एरच थाना क्षेत्र के ग्राम गोंती में कलयुगी बेटे ने मां की निर्मम हत्या कर दी। वह शराब का आदी था। मां शराब पीने से रोकती थी, इसी बात से झगड़ा हुआ और मां के सिर में फावड़े से हमला कर दिया। घायल अवस्था में मां को मोंठ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता ने बेटे पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
एरच थाना क्षेत्र के ग्राम गोंती निवासी देवप्रसाद पाल ने बताया, वह गांव में ही एक भंडारा कार्यक्रम में सम्मिलित होने गया था। घर पर उसकी पत्नी प्रेमा पाल (50), बड़ी बहू रीना और छोटा बेटा मौजूद था। बताया कि उसके छोटे पुत्र को शराब पीने की लत है, वह आए दिन गांव में गाली-गलौज करता है। जब मां-बाप मना करते हैं तो उनसे भी झगड़ा हो जाता है।
देवप्रसाद के अनुसार, उसका बेटा शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था। जब पत्नी ने उसे मना किया तो मां-बेटे के बीच बहस हो गयी। मामूली कहासुनी ने झगड़े का रूप ले लिया। इसी बीच पुत्र ने प्रेमा पाल के सिर में फावड़े से हमला कर दिया। फावड़े की धार की चोट से वह लहूलुहान होकर धरती पर गिर पड़ी। यह देख बहू रीना के होश उड़ गए, उसने चिल्लाकर आस-पास के लोगों को बुलाया। जल्द ही इसकी सूचना देवप्रसाद को मिली, उसने घर पर आकर देखा तो उसकी पत्नी धरती पर रक्तरंजित अवस्था में पड़ी हुई थी। बेटे के हाथ में खून से सना फावड़ा था।
देव प्रसाद पाल ने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 पुलिस और स्थानीय स्थानीय थाने पर दी। पुलिस के आने से पहले, वह गांव वालों से उसकी पत्नी को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन मांगने के लिए गुहार करता रहा लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। आखिरकार कुछ देर बाद एरच थाना प्रभारी नीलेश कुमारी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची, उन्होंने 108 एंबुलेंस के माध्यम से प्रेमा को मोंठ सीएचसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। सीएचसी में चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि मृतका के दो पुत्र हैं, बड़ा बेटा राजपाल अंबाला में रहकर पानीपुरी का धंधा करता है। उसकी पत्नी रीना गांव में सास ससुर के साथ रहती है। छोटा पुत्र शराब का आदी है, जिस पर मां की हत्या का गंभीर आरोप लगा है। बेटी लीला की करीब 12 बर्ष पहले शादी हो चुकी है। मृतका के पति देवप्रसाद के पास करीब 17 बीघा जमीन है। वह खेती किसानी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।