Jhansi News: मंदिर चोरी मामले में नाकाम बदमाशों ने दरोगा से की थी मारपीट, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल
Jhansi Crime News: मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि चोरी और हमले में शामिल बदमाश तोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के बड़वारा और लठवारा के जंगल में छिपे हैं।;
Jhansi News Today Temple Theft Case Miscreant Injured in Police Encounter
Jhansi News in Hindi: झांसी। जिले के टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक मंदिर से सोने का कलश चोरी करने के प्रयास में शामिल बदमाशों ने दरोगा पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू की और मंगलवार को हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो अन्य ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। 22/23 जनवरी की रात को टोड़ीफतेहपुर किले के अंदर स्थित मंदिर में बदमाशों ने सोने का कलश चोरी करने का प्रयास किया। मंदिर की सुरक्षा में तैनात दरोगा योगेंद्र सिंह यादव और चौकीदार जीवन लाल पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। उन्होंने दोनों के हाथ-पैर बांधकर मुंह पर टेप लगा दिया और पत्थरों से उन पर वार किया। इस हमले में दरोगा योगेंद्र सिंह यादव की पसलियां टूट गईं और उनके फेफड़ों में खून जम गया। बदमाश उन्हें मरणासन्न छोड़कर भाग निकले।
सुबह होते ही दरोगा ने अपने हाथ-पैर खोलकर चौकीदार को भी मुक्त कराया। इसके बाद उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में एम्स सैफई रेफर किया गया। अभी उनका इलाज जारी है। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि चोरी और हमले में शामिल बदमाश तोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के बड़वारा और लठवारा के जंगल में छिपे हैं। इसके बाद पुलिस ने तीन टीमें बनाकर बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने वारदात के मुख्य आरोपी शीतल कुशवाहा (महोबा निवासी) के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दीपेश उर्फ दीपा और जितेंद्र उर्फ जीतू ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
घायल दरोगा योगेंद्र सिंह यादव का इलाज एम्स सैफई में जारी है। उनके परिजनों ने बताया कि हमले के कारण उनकी पसलियां टूट गई हैं और फेफड़ों में खून जम गया है। हालांकि, अब उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ है और शरीर की सूजन भी कम हुई है। झांसी के एसपी देहात गोपीनाथ सोनी ने बताया कि दरोगा की देखरेख के लिए झांसी से एक अधिकारी को सैफई भेजा गया है।
पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ शुरू कर दी है और घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि वह शेष बदमाशों को भी जल्द पकड़ने की कोशिश कर रही है।