Mahoba News: सर्राफा व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन, चुनाव बहिष्कार की कही बात

Mahoba News: महोबा में अलंकार ज्वेलर्स के चोरी मामले में कोई खुलासा न होने से नाराज आज सर्राफा व्यापारियों ने दुकानों को बंद करके काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया और जल्द सर्राफा दुकान में हुई चोरी का खुलासा न होने पर चुनाव बहिष्कार करने की बात कही है।

Report :  Imran Khan
Published By :  Deepak Kumar
Update:2022-02-12 15:42 IST

Mahoba News: सर्राफा व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन

Mahoba News: महोबा में अलंकार ज्वेलर्स के चोरी मामले में कोई खुलासा न होने से नाराज आज सर्राफा व्यापारियों ने दुकानों को बंद करके काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया और जल्द सर्राफा दुकान में हुई चोरी का खुलासा न होने पर चुनाव बहिष्कार करने की बात कही है।

आपको बता दें कि महोबा शहर (Mahoba City) के आल्हा चौक (alha chowk) के पास संचालित अलंकार ज्वेलर्स में 30 जनवरी को अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी पुलिस को सौपें गए थे | इस मामले में अभी तक चोरी का कोई खुलासा न होने से सर्राफा व्यापारियों में खासी नाराजगी है।

सभी सर्राफा व्यापारियों ने अपनी दुकानों में लगाया ताला: जिला अध्यक्ष

यहीं वजह की सर्राफा बाजार एसोसिएशन (bullion market association) के जिला अध्यक्ष अवनीश सोनी (District President Avnish Soni) सहित सभी सर्राफा व्यापारियों ने अपनी दुकानों में ताला लगा दिया और काली पट्टी बांधकर जोरदार प्रदर्शन किया है और कहा कि पुलिस प्रशासन (police administration) सर्राफा दुकानदार के यहां हुई चोरी का खुलासा नहीं कर पा रहा है, जबकि पूर्व में भी कई वारदातें हो चुकी हैं| इसको लेकर सर्राफा व्यापारियों में खासी नाराजगी और रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने अपनी दुकानों को बंद कर हाथों में काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया है।

पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द खुलासे की मांग की और कहा कि यदि खुलासा नहीं हुआ तो पूरा बाजार बंद किया जाएगा। सर्राफा व्यापारियों ने साफ शब्दों में कहा कि यदि पुलिस जल्द से जल्द चोरी का खुलासा नहीं कर पाई खुले तौर पर व्यापारी मतदान का बहिष्कार करेंगे। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News