Mahoba News: पत्रकार एकादश ने अधिवक्ता एकादश को 29 रनों से हराया, नाजिश की शानदार पारी, आसिफ़, अमित और शानू की बेहतरीन गेंदबाज़ी

Mahoba News: जीत से पत्रकार मैदान पर झूम उठे मैदान में मौजूद सभी ने विजयी पत्रकार एकादश को बधाइयां दी। मैच के आयोजक अब्दुल तारिक ने विजेता ट्रॉफी देकर पत्रकार एकादश को सम्मानित किया ।;

Report :  Imran Khan
Update:2025-02-16 21:17 IST

पत्रकार एकादश ने अधिवक्ता एकादश को 29 रनों से हराया (Photo- Social Media)

Mahoba News: महोबा वीर भूमि स्टेडियम में स्वर्गीय विपिन राय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज पत्रकार एकादश और अधिवक्ता एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया । 15 ओवर के रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार एकादश ने 113 रन बनाए थे जिसके जबाव में अधिवक्ता एकादश महज़ 84 रन पर ऑल आउट हो गई । इस तरह पत्रकार एकादश ने 29 रनों के अन्तर से अधिवक्ताओं को पराजित कर दिया।

पत्रकारों और अधिवक्ता एकादश के बीच हुआ मैत्री क्रिकेट मैच

स्वर्गीय विपिन राय की स्मृति आयोजित टूर्नामेंट में आज पत्रकारों और अधिवक्ता एकादश के बीच टॉस हुआ जिसमें पत्रकार एकादश के कप्तान अमित श्रोतीय और इरफ़ान पठान ने वहीं अधिवक्ता टीम से कप्तान सुभाष सैनी और मनीष तिवारी ने टॉस किया जिसमें टॉस जीतते ही इरफान पठान ने टीम को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

लैदर बॉल से हुए मैच में पत्रकार एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 113 रन बनाए जिसमे नाजिश ने 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली सलीम ने 01 रन, शानू ने 02 रन सतीश ने 02 रन, भरत त्रिपाठी ने 04 रन, शरिक नवाज़ ने 12 रन मनोज ओझा ने 01 रन और शाहनवाज 0 पर आउट होगे वहीं सत्येन्द्र 01 रन बनाकर और अमित श्रोतीय 12 रन बनाकर नॉट आउट रहे। अधिवक्ताओं की ओर से प्रशांत ने एक विकेट, विनय तिवारी ने तीन विकेट, सुभाष सैनी ने एक विकेट, हेमन्त ने तीन विकेट और महामंत्री अजीत सिंह ने आखरी ओवर में एक विकेट लिया लेकिन पत्रकार एकादश 15 ओवर के मैच में 113 रनों का विशाल स्कोर पर खड़ा कर चुकी थी।

जवाब में उतरी अधिवक्ता एकादश की टीम के सलामी ओपनर बल्लेबाज़ धीरेन्द्र, आसिफ़ की तीसरी गेंद पर आउट हो गए। वहीं शैलेंद्र 06 बनाकर आसिफ का दूसरा शिकार बने और पवेलियन लौट गए । अधिवक्ताओं की ओर से निहाल ने 27 रनों की शानदार पाली खेल रहे रहे तभी अमित श्रोतीय की गुगली में क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद विनय एक रन बनाकर और हेमंत जीरो पर आउट होकर शानू का शिकार बने । वरिष्ठ अधिवक्ता सुहेल ने 07 रन बनाकर अमित श्रोतीय का दूसरा शिकार बने उन्हें सतीश चौरसिया ने स्टमिंग कर पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद सुनील 06 रन पर और सुभाष सैनी जीरो रन पर हफीज़ के हाथों आउट हो गए, वहीं प्रशांत 18 रन बनाकर नोट आउट रहे वहीं मनीष तिवारी 16 गेदों का सामना करते हुए 06 रन बनाकर आसिफ़ का शिकार हो गए। वहीं अजीत ने 04 गेंदों का सामना किया और वे सत्येंद्र राजपूत का शिकार बने । इस प्रकार अधिवक्ता एकादश महज़ 84 रन पर ऑल आउट हो गई और पत्रकारों ने यह मैच 29 रनों से जीत लिया।

पत्रकार एकादश दर्ज की जीत

काफी समय बाद मिली जीत से पत्रकार मैदान पर झूम उठे मैदान में मौजूद सभी ने विजयी पत्रकार एकादश को बधाइयां दी। मैच के आयोजक अब्दुल तारिक ने विजेता ट्रॉफी देकर पत्रकार एकादश को सम्मानित किया ।

वहीं संपादक भगवानदीन यादव ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामसहाय राजपूत, जगदीश जाटव, बृजेन्द्र द्विवेदी, अनीश जॉन, इमरान खान, धर्मेंद्र कुमार, अमन, मु.आसिफ, अनीस मंसूरी, साक्षी, सौरभ शर्मा, हसीब मंसूरी,दिलशाद मंसूरी, राजीव तिवारी, अजय श्रीवास सहित बड़ी संख्या खिलाड़ी ओर दर्शक मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News