Mahoba News: स्टीयरिंग फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हुई कार, 6 वर्ष की मासूम बच्ची की मौत, मां-पुत्र सहित चार घायल
Mahoba News: हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने कल्पना की 6 वर्षीय भतीजी अनाया को मृत घोषित कर दिया।;
Mahoba News: महोबा में तेज रफ्तार मारुति ईको कार स्टीयरिंग फेल हो जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सवार 6 वर्ष की एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि मां-पुत्र सहित चार लोग घायल हुए है। सभी एक ही परिवार के है, जो संस्कृत विद्यालय में आयोजित मुंडन जनेऊ संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
आपको बता दें कि छतरपुर जनपद के खड्डी गांव निवासी कल्पना तिवारी अपने पति सुनील तिवारी की मृत्यु के बाद अपने मायके हमीरपुर जनपद के मुस्कुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी गांव में रह रही थी। उसका 16 वर्षीय पुत्र छतरपुर में संचालित संस्कृत विद्यालय में पड़ता है। जिसका आज विद्यालय में मुंडन जनेऊ संस्कार कार्यक्रम था। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कल्पना तिवारी अपने पुत्र अंशुल सहित परिजनों के साथ मारुति इको कार में सवार होकर छतरपुर जा रहे थी। जैसे ही यह कार महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के करहरा कलां गांव के पास पहुंची अचानक कार की स्टीयरिंग फेल हो गई और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
6 वर्षीय भतीजी अनाया मृत घोषित
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने कल्पना की 6 वर्षीय भतीजी अनाया को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में कल्पना का 16 वर्षीय पुत्र अंशुल, 55 वर्षीय कमला त्रिपाठी और 26 वर्षीय सुरेंद्र घायल है। सभी का इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार किया गया। जिसमें अंशुल की हालत गंभीर बताई गई है, जिसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।