श्रीनगर में फंसे यूपी के 6 MLAs, स्टडी टूर के लिए गए थे कश्‍मीर

Update: 2016-07-11 03:39 GMT

लखनऊ : हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के बाद कश्मीर घाटी में भड़की हिंसा में यूपी के 6 एमएलए भी श्रीनगर में फंसे हुए हैं। ये एमएलए विधानसभा की स्थानीय निधि लेखा परीक्षा समिति के सदस्य के तौर पर स्टडी टूर के लिए श्रीनगर गए हैं।

यह भी पढ़ें... J&K: आतंकी बुरहान की मौत से भड़की हिंसा में 11 मरे, अमरनाथ यात्रा रुकी

स्‍टडी टूर के लिए गए थे कश्‍मीर

कानपुर की किदवईनगर क्षेत्र के अजय कपूर, महोबा के राजनारायण बुधौलिया, लखीमपुर की खीरी सीट के बाला प्रसाद अवस्थी, बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र के शहजिल इस्लाम व फरीदपुर के सियाराम सागर और शाहजहांपुर की कटरा सीट के राजेश यादव शामिल हैं।

समिति के अध्यक्ष अजय कपूर हैं। एमएलए शनिवार को श्रीनगर पहुंचे थे लेकिन हालात खराब होने के कारण वे सभी होटल से बाहर नहीं निकल पाए हैं।

सभी एमएलए सुरक्षित हैं।

समिति के सदस्यों का रविवार को कश्मीर विधानसभा के स्‍पीकर से मिलने का कार्यक्रम था।

Tags:    

Similar News