हादसे में युवक हुआ घायल, उग्र ग्रामीणों ने दो अनुबंधित बसों को आग लगाकर फूंका

Update: 2016-11-12 19:18 GMT

मुजफ्फरनगरः शनिवार देर शाम दो अनुबंधित रोडवेज की बसों में ओवरटेक के दौरान गंभीर रूप से युवक घायल हो गया। इसके बाद ग्रामीण भड़क उठे। उन्होंने परिवहन निगम से अनुबंधित दो बसों को आग लगा दी। गनीमत ये रही कि आग लगाने से कोई यात्री हताहत नहीं हुआ।

मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो घायल हुआ बबलू नाम का युवक अपने घर जा रहा था। भैंसाली डिपो की अनुबंधित बस ने उसे टक्कर मारी थी।

क्या है मामला?

खटोली कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली देहरादून नैशनल हाइवे 58 पर भैंसाली डिपो की बस ने भैंसी गांव के बबलू कश्यप को टक्कर माकर घायल कर दिया। हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर जुट गए और दोनों बसों को आग के हवाले कर दिया। बस में सवार लोग मौके से जान बचाकर भागे। आग से दोनों बसें पूरी तरह नष्ट हो गईं। बबलू की हालत काफी गंभीर है। उसे आला अफसरों ने मेरठ भिजवाया है।

क्या कहती है पुलिस?

मुजफ्फरनगर के एसएसपी बबलू सिंह का कहना है कि हालात फिलहाल सामान्य हैं। दोनों बसों के ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। एसएसपी के मुताबिक सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags:    

Similar News