BJP और ओवैसी पर बरसे आजम खान, कहा- मुसलमानों के साथ नहीं हो रहा अच्छा सुलूक

आजम खान ने कहा कि कुछ लोग देश की आजादी नहीं चाहते थे और नाथूराम गोडसे को बड़ा बनाना चाहते थे। उन्होंने कहा कि जिन्होंने इस देश में अपना खून बहाया वो देश छोड़ कर पाकिस्तान नहीं गए, लेकिन उनके साथ संविधान के अनुसार सुलूक नहीं हो रहा है।

Update:2016-12-18 15:08 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री आजम खान ने कहा है कि देश में मुसलमानों के साथ संविधान के हिसाब से सुलूक नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा मुसलमानों को कभी लव जेहाद के नाम पर तो कभी तलाक के नाम पर बेइज्जत किया जा रहा है। आजम खान ने एआईएमआईएम नेता असदउद्दीन ओवैसी पर भी तीखा हमला किया और कहा कि वह प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनवाना चाहते हैं। काबीना मंत्री लखनऊ के इस्लामिक सेंटर में बोल रहे थे।

अच्छा नहीं सुलूक

-काबीना मंत्री आजम खान ने कहा कि कुछ लोग देश की आजादी नहीं चाहते थे।

-उन्होंने कहा कि ऐसे लोग गांधी जी को नहीं देखना चाहते थे और नाथूराम गोडसे को बड़ा बनाना चाहते थे।

-आजम खान ने कहा, जब दिल टूटता है, तब घर टूटता है।

-आजम खान ने यह भी कहा कि जिन्होंने इस देश में अपना खून बहाया वो देश छोड़ कर पाकिस्तान नहीं गए, लेकिन उनके साथ संविधान के अनुसार सुलूक नहीं हो रहा है।

मोदी-ओवैसी पर तीखे हमले

-आजम खान ने गुजरात, मुज़फ्फरनगर और दादरी के अलावा एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा ख़त्म किये जाने पर तल्खी बयान की।

-उन्होंने तीन तलाक पर मुस्लिम बेटियों को बेइज्जत किए जाने का भी आरोप लगाया।

-आजम खान ने पीएम मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वह खुद को फ़क़ीर कहते हैं।

-उन्होंने कहा कि खुदा करे हम सब ऐसे ही फ़क़ीर हों जाएं, जो 80 करोड़ के सूट पहन सकें।

-आज़म ने ओवैसी पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें कुछ वोट मिल जाएंगे, लेकिन वह बीजेपी की सरकार बनवा देंगे।

Tags:    

Similar News