मंत्री शाहिद का बयान-सपाइयों ने लोहिया और विरोधियों ने पढ़ी है हिटलर की किताब
काबीना मंत्री ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को जनविरोधी बताते हुए कहा कि आज गरीबों के पास इलाज तक के पैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने हिटलर की किताब पढी है, जो उनके कामों में नजर आती है।;
मेरठ: उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा है कि समाजवादियों ने लोहिया को पढ़ा है और उसके विरोधियों ने हिटलर को पढ़ा है। इसीलिए दोनों की सोच और करनी में यह नजर आता है। शाहिद मंजूर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरण करने पहुंचे थे।
काबीना मंत्री ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा।
नोटबंदी पर प्रहार
-काबीना मंत्री ने केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को जनविरोधी बताते हुए कहा कि बीजेपी के अच्छे दिन के वादे पर तीखा प्रहार किया।
-शाहिद मंजूर ने कहा कि नोटबंदी से आज गरीबों के पास इलाज तक के पैसे नहीं हैं।
-प्रदेश के काबीना मंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों ने हिटलर की किताब पढी है, जो उनके कामों में नजर आती है।
-मंत्री शाहिद मंजूर ने यहां सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के तहत लैपटॉप, साइकिलें और अंत्येष्टि योजना के चेक बांटे।
-लैपटॉप पाने वालों में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा, संस्कृत विद्यालयों के 1222 मेधावी छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
-इनमें से 461 सामान्य जाति के, 253 अति पिछड़ा वर्ग के, 319 अनुसूचित जाति व जनजाति के व 189 अल्पसंख्यक समुदाय के है।
-उन्होंने जानकारी दी कि 2015 और 2016 के लिए 2384 लैपटॉप वितरित करने का लक्ष्य है।
बंटे लैपटॉप
-काबीना मंत्री ने 1222 छात्रों को लैपटॉप, 50 मजदूरों को साइकिलें और अंत्येष्टि योजना के 13 लाभार्थियों को 21.55 लाख रुपए बांटे।
-इस मौके पर शाहिद मंजूर ने कहा कि सूचना और तकनीक से लैस छात्र सुनहरा भविष्य गढ़ सकेंगे।
-उन्होंने बताया कि स्मार्ट फोन के लिए एक करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
-सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए काबीना मंत्री ने डायल 100, 1090, समाजवादी एंबुलेंस और समाजवादी पेंशन का जिक्र किया।
-कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि सरकार ने हर थाने में दो दो नए चार पहिया वाहन दिये हैं।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...