TAJ MAHOTSAV के आखिरी दिन कैबिनेट मिनिस्टर SP SINGH ने की शिरकत, लोगों से किए कई वादे
ताज महोत्सव का समापन समारोह युवायो ने बैंड की धुन पर थिरकते हुए किया। दिल्ली के अस्तित्व और आगरा के बारिश बैंड ने सुरों का राग छेड़ शाम को हसीन बनाया।
ये भी पढ़ें ... भजन सम्राट अनूप जटोला के गीतों से सुरमई हुई ताज की सुबह और शाम,शायरी के भी शौकीन
-26वें ताज महोत्सव की शुरुआत शिल्पग्राम में 18 मार्च को हुई थी।
-इस बार महोत्सव को एक दिन के लिए बढ़ाया गया था।
-समापन समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल ने श्रेष्ठ शिल्पियों को सम्मानित किया।
-महोत्सव की थीम 'विरासत की छांव में' सुझाने वाली सीमा को 10 हजार रुपये का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
अगली बार से फंड की कमी नहीं होने देंगे- कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह
-कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह ने कहा कि ताज महोत्सव में जगह की कमी भले हो, लेकिन अगले वर्ष से फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी।
-उन्होंने कहा कि पर्यटन उप्र में अग्रणी उद्योग है। इसे आर्थिक के साथ सामाजिक व शैक्षिक रूप से विकसित करने की जरूरत है।
-एयरपोर्ट के बिना ताजनगरी के पर्यटन को लाभ नहीं मिलेगा। इसके लिए वह शहर के नौ विधायकों को साथ लेकर केंद्रीय उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू से मुलाकात करेंगे।
-उन पर राजनीतिक दबाव बनाया जाएगा।
-उन्होंने सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर यमुना में बस के संचालन का वादा याद दिलाने की बात कही।