वोट मांगने का अनोखा तरीका, महिलाओं से राखी बंधवा कर बनाया बहन, कहा- जीजा को भी बोले मुझे वोट दें

चुनाव में वोट मांगने के लिए वैसे तो हर नेता अलग-अलग जतन करते है। लेकिन यूपी के शाहजहांपुर में एक नेता जी बेहद अनोखे ढंग से वोट मांग रहे है। नेता जी महिलाओं और लड़कियों

Update:2017-02-11 16:15 IST

शाहजहांपुर: चुनाव में वोट मांगने के लिए वैसे तो हर नेता अलग-अलग जतन करते है। लेकिन यूपी के शाहजहांपुर में एक नेता जी बेहद अनोखे ढंग से वोट मांग रहे है। नेता जी महिलाओं और लड़कियों से राखी बंधवाकर उन्हे अपनी बहन बना रहे हैं।जी हां, उनका कहना है कि एक लाख शादी शुदा महिलाओं से राखी बनाकर उन्हे एक जीजा मिल जाएंगे और वो चुनाव में जीत जाएंगे।

कौन हैं प्रत्याशी

-महिलाओं से राखी बंधवा रहे इस प्रत्याशी का नाम किशन वैद्यराज है जो कि एक निर्दलीय प्रत्याशी हैं।

- वो विधान सभा चुनाव में नगर विधान सभा से मैदान में उतरे हैं।

-किशन अकेले ही स्कूटर के जरिए लोगों से वोट मांग रहे हैं। लेकिन उनका वोट मांगने का तरीका बेहद अनोखा है।

-वो घर-घर जाकर महिलाओं और लड़कियों से राखी बंधवाकर उन्हे अपनी बहन बना रहे है।

-उनकी जेब में राखी बंधवाने के बाद देने के लिए जेब में एक भी कौड़ी नही है। वो महिलाओं और लड़कियों से राखी बंधवाकर चुनाव जीतकर कर्ज उतारने की कसम खा रहे हैं।

क्या कहते हैं प्रत्याशी किशन

-किशन का कहना है कि वो एक लाख शादी शुदा महिलाओं को अपनी बहन बनाऐंगे और उनको वादा कर रहे है कि वो अपने पति से भी उन्हे वोट दिलवाए।

-इस तहर से उन्हे जीत के लिए वोट मिल जाएंगे। राखी बंधवाने के बाद वो जमीन पर लेटकर उनका आशीर्वाद भी ले रहे है।

-वो महिलाओं और लड़कियों से उनकी रक्षा का भी वादा कर रहे हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

-निर्दलीय प्रत्याशी किशन वैद्यराज की माने तो आज के टाईम मे जितने भी नेता है उन लोगों ने राजनीति की परिभाषा ही बदल दी है।

-रेप, मर्डर, लूट, छेड़छाड़ जेसी घटनाएं नेताओं के लिए आम हो गई। जब चुनाव का वक्त आता है तो यही नेता हमारी मां बहनो के पास जाकर उनके पैर छूते है और गिङगिङा कर उनसे वोट मांगते हैं।

-और जब वह विधायक बन जाते हैं तो अपनी जिम्मेदारी को भूल जाते हैं। ऐसे ही नेताओ को खत्म करने के लिए वह चुनाव लड़ रहे हैं।

रिश्ते बनाने की आड़ में मांग रहे वोट

-प्रत्याशी वैद्यराज का कहना है कि वह इस चुनाव मे एक लाख महिलाओं से अपने कलाई पर राखी बंधवा कर अपनी बहन बनाएंगे।

-और इसी के साथ उनके एक लाख जीजा भी बन जाएंगे। उसके बाद उनके हजारो भांजी -भांजे भी होंगे और उनकी जीत पक्की हो जाएगी।

-उन्होंने कहा कि राखी बंधवाने के बाद उनके जेब मे देने के लिए एक रूपया भी नही होता है। लेकिन वह अपनी बहनों से कसम खा कर वादा कर रहे हैं कि वह जीत के बाद उनकी सुरक्षा ज़रूर करेंगे।

महिलाओं को भाया वैद्यराज का अंदाज़

प्रत्याशी वैद्यराज के इस अंदाज से महिलाएं बेहद खुश है क्योकि अभी तक जो भी नेता आए है वो सिर्फ वोट मांगने आए। लेकिन ये एक ऐसा नेता है जो महिलाओं और लड़कियों को अपनी बहन बना रहा है।

Similar News