लोकसभा चुनाव: सीविजिल एप रखेगा प्रत्याशियों पर नजर

इसके अलावा कुछ और एप भी चुनाव के पहले आयोग शुरू करने की तैयारी में है जिसके माध्यम से प्रत्याशी जुलूस जनसभाओं बैठकों गाडियों अस्थाई कार्यालय और लाउडस्पीकर लगाने आदि की परमिशन मिलने की भी अनुमति ले सकेंगे।

Update: 2019-03-01 15:15 GMT

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करने वाले प्रत्याशी अब बच नहीं सकेंगे। अब कोई भी मतदाता ऐसे प्रत्याशियों की शिकायत अपने मोबाइल पर एक एप ‘‘सीविजिल’ को इंस्टाल करने के बाद कर सकेगा। शिकायत करने वाले नागरिक के नाम को भी गुप्त रखा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें— राजधानी में ट्रैक मरम्मत से आज कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

खास बात यह है कि यह एप केवल वहीं काम करेगा जहां चुनाव हो रहा होगा। कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करने वाले का वीडियो और फोटो बनाकर इस एप पर अपलोड कर देगा। इसके लिए शिकायतकर्ता को एक यूनिक नम्बर मिलेगा जिससे वह अपनी शिकायत पर हुई कार्यवाही को जान सकेगा।

इस एप पर शिकायत होने के बाद यह डिटेल नियन्त्रण कक्ष में ट्रांसफर कर दिया जाएगा जिसे सम्बन्धित चुनाव अधिकारी उस पर अविलम्ब कार्यवाही कर सकेगा। शिकायत करने वाले स्थान को जीपीएस के माध्यम से पता करके तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें— राज्यपाल के सुझाव पर लगाईं गयी सरोजनी नायडू की नई प्रतिमा

इस एप का प्रयोग पिछले दिनों मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ, मिजोरम और तेलेंगाना में इसका सफल प्रयोग किया जा चुका है। इन पांच राज्यों के चुनाव में इस एप् के माध्यम से 28000 शिकायते की गयी थी। यह बहुत ही पावरफुल एप है। इसकी शुरूआत कर्नाटक चुनाव में पायलट प्रोजेक्ट के रूप् में की गयी थी।

इसके अलावा कुछ और एप भी चुनाव के पहले आयोग शुरू करने की तैयारी में है जिसके माध्यम से प्रत्याशी जुलूस जनसभाओं बैठकों गाडियों अस्थाई कार्यालय और लाउडस्पीकर लगाने आदि की परमिशन मिलने की भी अनुमति ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें— मेट्रो चारबाग से मुंशीपुलिया तक संचालन के लिए तैयार, प्रबंध निदेशक ने लिया जायजा

Tags:    

Similar News