खुल गया नक्काशीदार निर्माण का राज, अनोखा होगा यह लोहिया द्वार

Update:2016-06-28 20:39 IST

[nextpage title="next" ]

Anurag Shukla

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में मुख्यमंत्री आवास के पास पिछले कुछ समय से हो रहा निर्माण कौतूहल का विषय था। दरअसल यह बन रहा है लोहिया द्वार। लोहिया पथ के शुरु में इस द्वार से पहले लोहे के ढांचों पर बना लोहिया द्वार लिखा था। इसे अचानक एक दिन हटा दिया गया और वहां शुरु हो गया एक नक्काशीदार कन्स्ट्रक्शन। दरअसल यह लोहिया द्वार है। हम आपको स्लाइड्स में दिखाते हैं कि तैयार होने के बाद कैसा दिखेगा यह लोहिया द्वार

खास है द्वार

लोहिया सड़क के एक सिरे पर तीन बुर्जनुमा इमारतों से बन रहा यह लोहिया द्वार अपनी तरह का अलग द्वार है। इन तीनों में दो मीनारों पर गुंबद हैं जबकि बीच में एक जगह लोहिया द्वार हिंदी में लिखा रहेगा। इन तीनों बुर्जों की लंबाई चालीस-चालीस फीट से ऊपर है।

तीनों मीनारों पर नक्काशी है और इसमें सिर्फ मीनारें ही नहीं नक्काशी के जाल भी हैं। इसे बना रहा है यूपी निर्माण निगम। पहले इस काम को लोक निर्माण विभाग को दिया गया था पर इसकी नक्काशी और दूसरी विशेषताओं को देखकर इसे बाद में विभाग ने निर्माण निगम को सौंप दिया। इस पूरे द्वार की कुल लागत करीब साढे चार करोड़ रुपए है।

आगे की स्लाइड्स में जानिए कैसा दिखेगा तैयार होकर लेहिया द्वार...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]

Tags:    

Similar News