आचार संहिता का उल्लंघन: BSP के 2 उम्मीदवारों पर पुलिस ने दर्ज किए मुकदमे
पुलिस के मुताबिक बसपा प्रत्याशी सतेंद्र सोलंकी ने आचार संहिता का उल्लघंन किया जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। दूसरी तरफ मवाना से बसपा प्रत्याशी योगेश वर्मा पर भी आचार संहिता का उल्लघंन करने पर एफआईआर दर्ज की गई है।
मेरठ: बहुजन समाज पार्टी के दो और प्रत्याशी चुनाव आचार संहिता के मामलों में फंस गए हैं। मवाना से बसपा प्रत्याशी योगेश वर्मा और कैंट से पार्टी उम्मीदवार सतेंद्र सोलंकी पर पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर लिए हैं। दोनों प्रत्याशियों पर आचार संहिता के मामलों में कार्यवाही शुरू की गई है।
आचार संहिता का उल्लंघन
-कैंट से बसपा प्रत्याशी सतेंद्र सोलंकी ने गुरुवार को गंगासागर गेट के सामने टेंट लगवा कर जनसभा का आयोजन किया था।
-सूचना मिलने पर गंगानगर और भावनपुर पुलिस ने जनसभा रोक दी।
-एसओ भावनपुर सतेंद्र कुमार के मुताबिक बसपा प्रत्याशी सतेंद्र सोलंकी ने आचार संहिता का उल्लघंन किया जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
-दूसरी तरफ मवाना से बसपा प्रत्याशी योगेश वर्मा ने भी बिना अनुमति अपने आवास पर एक सभा आयोजित की थी।
-मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजेश चतुर्वेदी ने कार्यक्रम रोक दिया।
-चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बसपा प्रत्याशी योगेश वर्मा के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की रिपोर्ट दर्ज कर ली।
-योगेश वर्मा ने मौके पर मौजूद होने से इनकार करते हुए कहा कि उनके खिलाफ सपा प्रत्याशी के इशारे पर कार्यवाही की गई है।