कैट ने गृह विभाग पर लगाया आठ हजार रुपये का जुर्माना
केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की लखनऊ बेंच ने गुरुवार को आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के सेवा संबंधित दो मामलों में गृह विभाग पर आठ हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।;
लखनऊ: केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) की लखनऊ बेंच ने गुरुवार को आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के सेवा संबंधित दो मामलों में गृह विभाग पर आठ हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
न्यायिक सदस्य जास्मिन अहमद ने बताया कि निर्देश देने के बाद भी प्रति शपथ पत्र दाखिल न करने पर यह जुर्माना लगाया गया है। न्यायिक सदस्य जास्मिन अहमद तथा प्रशासनिक सदस्य देवेन्द्र चौधरी की बेंच ने गृह विभाग पर यह जुर्माना बार-बार दिए गए निर्देशों के बाद भी प्रति शपथ पत्र दाखिल नहीं करने पर लगाया है। देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि इन दोनों मामलों में कैट गृह विभाग पर पूर्व में भी 4000 का जुर्माना लगा चुका है।
यह भी देखें:-कांग्रेस का राहुल गांधी पर लेज़र हमले का आरोप, निकली कैमरामैन के मोबाइल की लाइट