अवैध रेत खनन की जांच के लिए सीबीआई टीम पहुंची शामली, पुलिस से मांगी रिपोर्ट

धड़ल्ले से चल रहे अवैध रेत खनन की जांच के लिए शुक्रवार (3 मार्च) को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) के 2 सदस्यों की टीम खनन की जांच को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद शामली के झिझाना कांधला और कैराना थाना क्षेत्र में जांच के लिए पहुंची।

Update: 2017-03-03 09:20 GMT

शामली: धड़ल्ले से चल रहे अवैध रेत खनन की जांच के लिए शुक्रवार (3 मार्च) को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) के 2 सदस्यों की टीम हाईकोर्ट के आदेश के बाद शामली के झिझाना कांधला और कैराना थाना क्षेत्र में जांच के लिए पहुंची। टीम ने पुलिस प्रशासन से जून 2015 से लेकर फरवरी 2017 तक अवैध रेत खनन में की गई कार्रवाई की भी रिपोर्ट मांगी हैं।

क्या है मामला?

-सीबीआई टीम के मुताबिक उन्हें इन क्षेत्रो में लगातार अवैध खनन की सूचना मिल रही थी।

-एडिशनल रैंक और डिप्टी रैंक के 2 सदस्यों की टीम अवैध खनन की जांच करने पहुंची।

-टीम ने सभी चौकियों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की।

-सीबीआई टीम की सूचना मिलते ही माफियाओं सहित पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया।

सीबीआई टीम द्वारा 7 जिले चिहिंत

-सीबीआई टीम द्वारा चिहिंत 7 जिलों में शामली जिले का भी नाम शामिल है।

-जांच के मुताबिक खनन माफिया रात के वक्त धड़ल्ले से अवैध रेत खनन का कारोबार करते है।

-अवैध धंधा पुलिस प्रशासन की सह पर जिले में चलने की सूचना सीबीआई को मिल रही थी।

-पुलिस खनन माफियाओं के खिलाफ कई बार कार्रवाई भी कर चुकी है, लेकिन अधिकारियों की कार्रवाई से कभी माफियाओं पर कोई असर नहीं दिखाई दिया।

-उसका मुख्य कारण यह भी है, कि कभी किसी माफिया का नाम खनन में सामने नहीं लाया गया।

-यही कारण के चलते अवैध रेत खनन के कारोबार पर रोक नहीं लगाई जा सकी।

-सीबीआई टीम करीब एक सप्ताह तक जिले में रहकर पूरे मामले की जांच करेगी, जांच में बड़े खनन माफिया भी सीबीआई के घेरे में है।

Tags:    

Similar News