Bulandshahr: दिन दहाड़े लूटा गया उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक, वारदात हुई सीसीटीवी में कैद
Bank Robbery in Bulandshahr:;
Bulandshahr News: बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र में सीओ कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर 3 शस्त्रधारी नकाबपोश लुटेरो ने हथियारों के बल पर बैंक (Bank Robbery in Bulandshahr) कर्मियों और ग्राहकों को आतंकित कर 18 लाख रुपये की नगदी लूट ली और फरार हो गये। नकाबपोश 3 लुटेरे बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में।कैद हो गए है। एसएसपी ने लुटेरो का सुराग लगाने के लिये 6 टीमें गठित की है। जनपद की सीमाएं सील कर पुलिस लुटेरो की तलाश में जुटी है।
जनपद बुलंदशहर के सीओ कार्यालय से लगभग 100 मीटर की दूरी पर उज्जीवन स्माल फाइनैंस बैंक स्थित है। शनिवार को शाम लगभग 4:40 बजे उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक में तीन नकाबपोश शस्त्रधारी बदमाश बैंक में घुसे और पूरे फिल्मी अंदाज में शस्त्रों के बल पर बैंक कर्मियों व वहां मौजूद ग्रहको को आतंकित कर बैंक के एक बक्से में रखे।18 लाख रुपये लूट लिये ओर लूट की वारदात को बेख़ौफ़ हो अंजाम दे फरार हो गये। बैंक प्रबंधक ने बताया कि लुटेरो ने नगदी बैग में भरी थी।
बैंक लूट का किसी ने नही किया विरोध
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक स्याना के प्रबंधक अविनाश सिंह ने बताया कि बैंक बंद होने से लगभग आधा घंटे पहले तीन नकाबपोश सरदारी लुटेरे बैंक में घुसे और 11 बैंक कर्मचारी व मौजूद ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेकर एक केबिन में बंधक बना लिया। जिसके चलते बैंक में मौजूद किसी भी कर्मचारी व ग्राहक ने लुटेरो का विरोध नही किया और लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम दे फरार हो गये। बैंक में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को इस बात का डर था कि कहीं लुटेरे लूट का विरोध करने पर गोली ने मार दे।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बैंक लूट
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बैंक लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है सीसीटीवी कैमरे में तीन लुटेरे वारदात को बैंक के अंदर अंजाम देते दिख रहे हैं सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों ने नकाब पहन रखा है फिलहाल पुलिस लुटेरों का सुराग लगाने में जुटी है।
लूट के खुलासे को 7 टीमें गठित
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एसपी क्राइम के नेतृत्व में स्वाट टीम, सर्विलांस टीम सहित 7 पुलिस टीमों का लूट की वारदात के खुलासे को गठन किया गया है। तकनीकी माध्यमों के जरिए पुलिस शीघ्र ही लुटेरों तक पहुंच लूट की वारदात का खुलासा करेगी।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस अब बैंक से जाने वाली सभी मुख्य व संपर्क मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खाने में जुट गई है पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बाइक सवार लुटेरे किस दिशा में भागे कहां तक भाग गए पुलिस अधिकारियों की मानें तो सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस एग्री लुटेरों तक पहुंच जाएगी।