लखनऊ : सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव का पुर्नमतदान शनिवार, 17 नवंबर को होगा। अध्यक्ष व महामंत्री समेत कुल 22 पदों के इस चुनाव में 95 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कुल 3788 वैध मतदाता करेंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी के मुताबिक मतदान सुबह नौ बजे से शुरु होकर सांय पांच बजे तक चलेगा। जबकि मतों की गिनती इसके अगले दिन 10 बजे शुरु होकर अंतिम परिणाम के आने तक जारी रहेगी।
बीते 25 सितंबर को सीबीए का यह वार्षिक चुनाव लंच बाद अव्यवस्थाओं के चलते निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर नई एल्डर कमेटी गठित कर नया मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।
नवनियुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी उमाशंकर श्रीवास्तव के मुताबिक वकीलों को मतदान के लिए उप्र बार काउसिंल ऑफ उप्र से जारी सीओपी नंबर वाला अपना आईकार्ड व सेंट्र्रल बार एसोसिएशन से जारी बायोमैट्रिक पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। हाईकोर्ट के निर्देश पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने अपनी चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी है।
उधर, शुक्रवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन होने के चलते सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिए दिन भर वोट मांगते दिखे। कुछ प्रत्याशियों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए शहर में रात को दावत का भी इंतजाम कर रखा है।