सूखे से जूझ रहे बुंदेलखंड को केंद्र की राहत,अनाज के आवंटन को दी मंजूरी

Update:2016-06-08 20:35 IST

लखनऊ: यूपी के पचास जिले सूखे से प्रभावित हैं। खासकर बुंदेलखंड में सूखे के कारण लोगों के खाने और जानवरों के चारे की समस्या भी विकराल हो गई है।

सूखे की हालत को देखते हुए केंद्र सरकार ने इससे निपटने के लिए राज्य सरकार को 5740.146 टन गेहूं और 7018.296 टन चावल के आवंटन की मंजूरी दी है। आवंटन जून से सितंबर तक किया जाएगा। आवंटन MSP और MSP Derived दर पर किया गया है।

केंद्रीय खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट कर गुरुवार को इसकी जानकारी दी। यूपी सरकार सूखे से निपटने के लिए केंद्र सरकार को कई पत्र लिख चुकी है। सीएम अखिलेश यादव सूखे को लेकर पिछले महीने पीएम नरेंद्र मोदी की बुलाई बैठक में भी शामिल हुए थे। सीएम ने केंद्र सरकार से अनाज के अलावा जानवरों के चारा और अन्य मदों के लिए अपनी मांग रखी थी।

Tags:    

Similar News