चंदौली हत्याकांड: सपा नेता मनोज सिंह काका ने उठाई आवाज, योगी सरकार को जमकर घेरा
अनमोल यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका से पुलिस अधिकारी ने बात की जिसमें उन्होंने दो दिन के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।;
चंदौली: उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ता ही जा रहा है। लगभग रोज सरेआम हत्याएं हो रही हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर शिकंजा कसने में नाकाम सी दिख रही है। बीते दिनों जनपद चंदौली के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव के निवासी अनमोल यादव की लापता होने के बाद उनका शव एक कुंएं में मिली थी जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों काफी रोष व्याप्त है।
सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका न्याय के लिए बैठे धरने पर
जनपद चंदौली के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के युवक की हत्या मामले में सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका न्याय के लिए अपने साथियों के साथ धरने पर बैठे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से दो दिन के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने एक और मामले में भूतपूर्व सैनिक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी का भी मामला उठाया।
पुलिस प्रशासन ने दो दिन का मांगा समय
अनमोल यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका से पुलिस अधिकारी ने बात की जिसमें उन्होंने दो दिन के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
ये भी देखें: करोड़ों की भेड़: दुनिया में है सबसे महंगी, डबल डायमंड नाम से मशहूर
सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने योगी सरकार को जमकर घेरा
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने पीड़ित परिवार से उनके घर जाकर सांत्वना व्यक्त की थी और न्याय दिलाने की बात कही थी। प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने योगी सरकार को जमकर घेरा था।
पुलिस ने परिजनों पर अनमोल यादव को छुपाने का लगाया आरोप
बता दें कि इस मामले में पुलिस अंत तक परिजनों को युवक को सुरक्षित रहने का भरोसा देती रही लेकिन दूसरे दिन अनमोल यादव का शव मिलने के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। वहीं दूसरी तरफ परिजनों ने बताया कि पुलिस घर में आकर के परिजनों पर दबाव बना रही थी कि आप अपने लड़के को स्वयं छुपाए हुए हैं।
ये भी देखें: हनी ट्रैप कांड: जेल में बंद आरोपी महिला से बात करते जेलर की तस्वीरें वायरल, मची खलबली