Chandauli: इश्क में हुई अनबन तो सहायक मैनेजर ने लगा ली फांसी, मचा हड़कंप

Chandauli: मुगलसराय थाना अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक मानवेंद्र बिस्मिल मुरैना मध्य प्रदेश के निवासी थे। मौके से कोई भी सुसाइड नोट भी नहीं मिला है;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-04-16 12:36 IST

Chandauli News (Image- Social Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रवि नगर में किराए के मकान पर रह रहे यूनियन बैंक के सहायक मैनेजर मानवेंद्र बिस्मिल ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब सुबह सहायक मैनेजर को उसके मित्र ने कॉल किया तो उठा नहीं। जाकर देखा तो अंदर से दरवाजा बंद था, जिस पर तत्काल मुगलसराय कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। तत्काल घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए जांच की कार्यवाही में जुट गई।

आपको बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रवि नगर में किराए के मकान पर मुरैना मध्य प्रदेश के निवासी 28 वर्षीय मानवेंद्र बिस्मिल रहते थे और वह धानापुर यूनियन बैंक में सहायक मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। मानवेंद्र बिस्मिल प्रतिदिन की भांति सोमवार को भी अपना काम काज निपटाकर खाने पीने के बाद अपने रूम में सोने चले गए। उसके बाद सुबह उनका फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिला। सूचना के बाद अगल-बगल के लोगों में हड़कंप मच गया। इस संबंध में मुगलसराय थाना अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक मानवेंद्र बिस्मिल मुरैना मध्य प्रदेश के निवासी थे। मौके से कोई भी सुसाइड नोट भी नहीं मिला है, लेकिन उनके मित्रों तथा आस पास से पूछताछ में मामला प्रथम दृष्टया यही आया है कि उनका किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और इस मामले में अन बन होने के कारण इस तरह की घटना घटी है। हालांकि घटना की सूचना परिजनों को भी दे दी गई है और पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।

यूनियन बैंक के सहायक मैनेजर मानवेंद्र बिस्मिल मुगलसराय से प्रतिदिन धानापुर यूनियन बैंक जाते थे और अपना कामकाज करते थे। उनके साथ काम करने वालों ने बताया कि वह अपने काम से ही मतलब रखते थे और किसी तरह का कोई एक्टिविटी नहीं थी। लेकिन किस तरह से यह घटना घट गई यह जांच का विषय है। हालांकि पुलिस ने मोबाइल आदि कब्जे में लेकर हर पहलुओं पर जांच करने की कार्रवाई में जुटी है। 

Tags:    

Similar News