Chandauli News: वाहन चेकिंग का चला महा अभियान, 797 वाहनों पर हुई कार्रवाई, मचा हड़कंप

Chandauli News: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव व सभी यातायात अधिकारी कर्मचारीगण के द्वारा बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में जनपद के प्रमुख चौराहों तिराहों व सार्वजनिक मार्गो, पर लोगो को जागरुक किया गया।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-11-02 20:59 IST

Chandauli News

Chandauli News: जनपद में यातायात माह के अंतर्गत यातायात पुलिस व जनपदीय थाना पुलिस टीम द्वारा बिना परमिट व बिना फिटनेस, बिना साइलेंसर या मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, तीन सवारी व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर महा अभियान चला कर 797 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कुल 10 लाख 16 हजार 800 रुपए का जुर्माना किया गया।

आपको बता दें कि चन्दौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर यातायात टीम व जनपदीय थाना पुलिस टीम द्वारा यातायात माह नवंबर के अवसर पर जनपद में विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना साइलेंसर या मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, तीन सवारी, ब्लैक फ़िल्म लगे वाहन, पिकअप बिना रजिस्ट्रेशन व यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 797 वाहनों का चालान करते हुए 10 लाख 16 हजार, 800 रुपए का जुर्माना किया गया। इसी प्रकार प्रमुख चौराहों पर यातायात अपराधों के विरूद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन के लिये जागरुक भी किया गया।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव व सभी यातायात अधिकारी कर्मचारीगण के द्वारा बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में जनपद के प्रमुख चौराहों तिराहों व सार्वजनिक मार्गो, पर लगातार भ्रमणशील रहकर यातायात पुलिस चंदौली द्वारा यातायात नियमों के पालन के लिये सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के तहत रोड़ पर लोगो को जागरुक किया गया।

साथ ही साथ आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने अवयस्क को वाहन न चलाने देने सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि "सीटबेल्ट" का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय "हेलमेट" का प्रयोग अवश्य करें ।

इस दौरान

1.बिना हेलमेट-412

2.नो पार्किंग-139

3.तीन सवारी-58

4.सीट बेल्ट-07

5.बिना वैलिड इनस्योरेंस के वाहन चलाना-08

6.यातायात नियमों का उल्लंघन- 84

7.गलत दिशा में वाहन चलाना- 10

8.गलत नंबर प्लेट- 17

9.मागने पर ड्राइविंग लाइसेन्स न दिखा पाना- 26

10.वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना- 06

11.परमिट शर्तों का उल्लंघन करना- 03

12.मांगने पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट न दिखा पाना-04

13.काली फिल्म- 05

14.प्रदूषण सर्टिफिकेट का ना होना-03

15.ओवर स्पीड-01

16.ध्वनि प्रदूषण-05

17.बेवजह हार्न बजाना-01

18.शराब पीकर वाहन चलाना-02

19.नाबालिग द्वारा वाहन चलाना-01

20.क्षमता से अधिक सवारी बैठाना-01

21.सीज- 04

कुल 797 वाहनों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।

Tags:    

Similar News