Chandauli News: ऑटो कार में टक्कर से मची चीख पुकार, नये साल के जश्न में पिकनिक मनाने की जगह पहुंच गए अस्पताल

Chandauli Accident News: नए साल का जश्न मनाने के लिए 5 युवक ऑटो से चकिया की तरफ जा ऑटो से का रहे थे तभी कार से टक्कर हो गई और सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से नजदीक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-01-01 17:47 IST

Chandauli Accident News

Chandauli News: जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत लाखा पुर गांव के समीप नए वर्ष पर पिकनिक मनाने जा रहे एक कार व ऑटो में जोरदार टक्कर होने से चीख पुकार मच गई। पिकनिक स्पॉट जाने की जगह सभी को हॉस्पिटल जाना पड़ गया । नए साल का जश्न मनाने के लिए 5 युवक ऑटो से चकिया की तरफ जा ऑटो से का रहे थे तभी कार से टक्कर हो गई और सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से नजदीक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। गंभीर होने पर दोनों युवक को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। मौके लर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक अलीनगर थाना क्षेत्र के चार युवक क्रमशः ऑटो मालिक विजय गोंड 32 वर्ष, बलिंदर यादव 45, शाहनवाज 22, अशोक चौहान 40 वर्ष किराए का ऑटो से नये वर्ष पर जश्न मनाने के लिए चकिया नौगढ़ मार्ग स्थित राजदारी देवदरी जलप्रपात जा रहे थे। जैसे ही उनकी ऑटो नियामताबाद गांव से थोड़ा पहले लाखापुर गांव के समीप पहुंची ही थी कि एक चार पहिया वाहन संख्या यूपी 65 बी डी 8582 ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार चालक सहित सभी पांचो लोग घायल हो गये। दुर्घटना के बाद कार छोड़कर चालक सहित सभी सवार वाहन का कागज लेकर मौके से फरार हो गये। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देकर ऑटो को उठाकर खड़ा किया और सभी घायलों को नजदीक के सूर्या हॉस्पिटल में भर्त्ती कराया जिसमें शाहनवाज और बलिंदर यादव की स्थिति गम्भीर होने पर चिकित्सकों से बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। जहाँ दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर जुट लोगो में यही चर्चा हो रही थी कि सभी नए वर्ष की खुशियां मनाने के लिए जहां पिकनिक स्पॉट जा रहे थे वहीं दुर्घटना होने के बाद सभी को अस्पताल में जाना पड़ गया।

Tags:    

Similar News