Chandauli News: किसानों और नेताओं पर दर्ज मुक़दमें को लेकर कांग्रेसियों में उबाल, प्रशासनिक मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
Chandauli News: कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय (पूर्व मंत्री) के निर्देशानुसार प्रदेश भर के जिलों में महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जा रहा है।;
Chandauli News: चन्दौली के कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने झांसी की घटना को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदेश में हो रहे किसानों के उत्पीड़न, केन्द्रों पर किसानों की उपज के समय पर सरकारी खरीद में हो रही हीलाहवाली, आनाकानी तथा किसानों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक मजिस्ट्रेट को सौंपा। झांसी में पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में जिलाधिकारी, झांसी से मिलने गए कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल पर जिला प्रशासन द्वारा होमगार्ड से दर्ज कराए गए मुक़दमें से नाराज कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने यहां ज्ञापन दिया है।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय (पूर्व मंत्री) के निर्देशानुसार प्रदेश भर के जिलों में महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। प्रदेश सरकार पर अपनी नाकामियों को छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसानों ,मजदूरों, बेरोजगारों, अनुसूचित जातियों ,पिछड़ों की समस्याओं और उन पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे उठाने वालों पर जबरन एफआईआर और मुकदमा दर्ज कराने पर भाजपा की सरकार तुली हुई है। यह उसकी हताशा और निराशा का परिचायक है। झांसी में 26 नवम्बर की घटना एक नमूना मात्र है जिसमे किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदीप जैन आदित्य ,पूर्व मंत्री के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलने गए लोगो पर राजनीतिक दबाव के अंतर्गत आपराधिक मामलों में मुकदमा दर्ज कराया गया है । प्रशासन का यह कृत्य बताता है कि प्रशासन में बैठे लोग अब लोकसेवक नही बल्कि पार्टी विशेष के कार्यकर्ता है। जो लोकतंत्र में लोगो की आवाज दबाने के लिए अस्त्र के रूप में इस्तेमाल हो रहे है।आवाज उठाने वालों और विपक्षी राजनीतिक दलों के मुखर नेताओं पर जिस तरह विद्वेषपूर्ण ढंग से एफआईआर और मुकदमे लादे जा रहे है उससे प्रदेश ही नही देश भर में भय का वातावरण बन बना हुआ है जो संविधान और लोकतंत्र दोनो के लिए घातक है।
आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले हम कांग्रेसजन जुल्मों के खिलाफ हमेशा संघर्षरत रहे है। इस तरह से डरा-धमका कर राज चलाने वालों से डरने वाले नही है। हम आगे भी जनता की समस्याओं को अंतिम दम तक उठाते रहेंगे। इस मौके पर शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता, मधु राय,आनंद शुक्ला,रजनीकांत पांडेय, राजेंद्र गौतम,तौफीक खान, गंगा प्रसाद, सत्येंद्र उपाध्यक्ष, प्रदीप मिश्रा,नरेन्द्र तिवारी मौजूद रहे।