Chandauli News: रेलवे ट्रैक के किनारे अधजली लाश मिलने से मची सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Chandauli Latest News: भोजपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप शराब के ठेके के ठीक सामने रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियां में अधलजी लाश मिलने से हड़कंप मच गया,सूचना के बाद सकलडीहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की कार्रवाई में जुट गई है।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-01-15 14:20 IST

Chandauli Crime News Today Dead Body Found in Railway Track in Sakaldiha Kotwali Area ( Pic- Social- Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप शराब के ठेके के ठीक सामने रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियां में अधलजी लाश मिलने से हड़कंप मच गया,सूचना के बाद सकलडीहा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की कार्रवाई में जुट गई है। आपको बतादे की जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के भोजपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप शराब की दुकान के ठीक सामने झाड़ियां में रेलवे ट्रैक के पास एक अधजली लाश बुधवार को मिलने से हड़कंप मच गया,आसपास के लोग जब शौच करने के लिए गए तो झाड़ी में जला हुआ लाश देखकर चिल्लाने लगे,इसके बाद तत्काल सकलडीहा थाना अध्यक्ष को घटना की सूचना दी गई।

सूचना के बाद सकलडीहा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए जांच की कार्रवाई में जुट गई। जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई।शव के पास से कुछ ऐसा चीज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। हालांकि पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी हुई है।जला हुआ शव मिलने से लोग कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं, एक तो अंदेशा जताया जा रहा है की किसी ट्रेन से गिरने के बाद झाड़ी फूकने के दौरान पहले से पढ़ा शव जल गया होगा या फिर हत्या कर शव को फेंक कर झाड़ियां में आग लगाकर शिनाख्त मिटाने की कोशिश की गई होगी।इस संबंध में थाना अध्यक्ष सकलडीहा हरीनारायण पटेल ने बताया कि शव के कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है। यह शव पुराना देखने में लग रहा है,फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच करने के लिए बुलाई गई है। 

Tags:    

Similar News