Chandauli News: महाकुंभ में जाने वाले लोगों की विशेष सुरक्षा के लिए जीआरपी ऐसे कर रही है निगरानी

Chandauli News: आपको बता दें कि प्रयागराज के महाकुंभ में देश और दुनिया भर से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। ऐसे में रेलवे प्रशासन के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-01-14 12:32 IST

Chandauli News Today GRP Monitoring People Going to Mahakumbh Snan Special Security 

Chandauli News in Hindi: चंदौली जनपद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जंक्शन से प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले तीर्थ यात्रियों की विशेष निगरानी के लिए जीआरपी पूरी सुरक्षा व्यवस्था की मुस्तादी के साथ ड्रोन कैमरा से नजर बनाए हुए हैं, मंगलवार को जीआरपी वाराणसी के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मियों ने स्टेशन परिसर के साथ-साथ रेलवे ट्रैक की भी ड्रोन से निगरानी किया। सुरक्षा में कहीं भी कोई कोताही नहीं बरतते हुए जीआरपी लोगों को महाकुंभ स्नान के लिए पूरी तरह से तत्पर दिखाई दे रहा है।

आपको बता दें कि प्रयागराज के महाकुंभ में देश और दुनिया भर से 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। ऐसे में रेलवे प्रशासन के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। डीडीयू जंक्शन पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। ड्रोन कैमरे से डीडीयू जंक्शन की निगरानी की जा रही। सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर रेलवे पटरी तक की सुरक्षा की जा रही है।

जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि कुंभ मेला के मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है। प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया से लेकर पटरी तक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ड्रोन कैमरे से भी स्टेशन की निगरानी की जा रही है। रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर मुस्तैद है। दरअसल, महाकुंभ में देश के विभिन्न हिस्सों से अधिकांश यात्रियों का परिवहन ट्रेनों के जरिये प्रयागराज होगा। ऐसे में रेलवे प्रशासन तैयारी में जुटा है। यात्री सुविधाओं को बेहतर करने के साथ ही सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है, ताकि भीड़ के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े।

Tags:    

Similar News