Chandauli News: ठंड के चलते कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में 16 तक छुट्टी, शिक्षकों को फिर भी राहत नहीं

Chandauli News: चंदौली जिले में ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला अधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दो दिन के लिए एक से आठ तक के सभी स्कूल व कॉलेज बंद रहने का निर्देश दिया है।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-01-14 21:15 IST

Chandauli News ( Pic- Social- Media)

Chandauli News: चंदौली जिले में ठंड के प्रकोप को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के विद्यालय 16 जनवरी तक बंद रहने का जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने घोषणा की है। जबकि शिक्षकों को अपने नियमित समय से विद्यालय में उपस्थित रहना होगा। यह आदेश परिषदीय विद्यालयों के साथ मान्यता प्राप्त सभी कॉलेज,मदरसे,संस्कृत विद्यालय व निजी विद्यालयों के लिए भी जारी किया गया है।

चंदौली जिले में ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला अधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दो दिन के लिए एक से आठ तक के सभी स्कूल व कॉलेज बंद रहने का निर्देश दिया है।बता दे की जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कक्षा एक से लेकर 8 तक के सभी स्कूल कॉलेज को बंद करने का निर्देश दिया है, जिसके क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश सिंह ने पत्र जारी कर

जिले में संचालित आईसीएसई, सीबीएसई एवं यूपी बोर्ड, संस्कृत बोर्ड तथा मदरसा से सभी संचालित स्कूल कॉलेज 16 जनवरी तक बंद रहेंगे ।वहीं इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर एक से आठ तक के सभी विद्यालयों को 16 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान शिक्षकों को अपने निर्धारित समय से विद्यालय में पहुंचकर जो भी शासन के निर्देश के क्रम में कार्य हैं उसे पूरा करना होगा।

Tags:    

Similar News