Chandauli News: पुरानी रंजिश में घर में घुसकर, मारपीट के साथ फायरिंग की सूचना पर पुलिस रही हल्कान

Chandauli News: अचानक हमले से बचने के लिए हम लोग घर एवं गौशाला में भाग रहे थे इस दौरान मारपीट करते हुए असलहे से फायरिंग भी किए हैं और जान से मारने की धमकी दी, जब आसपास के लोग घटना को देखकर जुटे तो हमलावर भागने लगे।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-01-13 21:16 IST

Chandauli News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Chandauli News: चंदौली जनपद के कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी गांव के अभिषेक सिंह ने थाने में तहरीर देकर सोमवार को सायंकाल घर के दरवाजे पर बैडमिंटन खेलने के दौरान लगभग आधा दर्जन लोगों के द्वारा दरवाजे पर आकर लोहे की रॉड से मारपीट करते हुए जानलेवा हमले के लिए फायरिंग की सूचना पुलिस को दिए हैं जिस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई, तारीख के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के बरहनी गांव के निवासी अभिषेक सिंह ने कंदवा थाना को लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि सोमवार को सायंकाल वह अपने बड़े भाई व गांव के लोगों के साथ बैडमिंटन खेल रहे थे तभी कम्हरिया गांव के नागार्जुन सिंह और जेवरियाबाद के अविनाश सिंह, शुभम सिंह, ऋषभ सिंह अपने अन्य मित्रों के साथ मोटरसाइकिल से हमारे दरवाजे पर आए और गाली गलौज करते हुए लोहे की रॉड से हमला बोल दिया।

अचानक हमले से बचने के लिए हम लोग घर एवं गौशाला में भाग रहे थे इस दौरान मारपीट करते हुए असलहे से फायरिंग भी किए हैं और जान से मारने की धमकी दी, जब आसपास के लोग घटना को देखकर जुटे तो हमलावर भागने लगे।भागते समय उनकी मोटरसाइकिल छूट गई है और मौके से जिंदा कारतूस भी मिला हुआ है। हमलावरों की छूटी हुई मोटरसाइकिल को रामपुर बरहनी पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों द्वारा कब्जे में ले ली गई है।

इस घटना की सूचना के बाद कंदवा पुलिस तत्काल हरकत में आ गई और मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। इस संबंध में कंदवा थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों में एक महीने पहले बच्चों के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी जिसमें मुकदमा पहले से ही पंजीकृत की किया गया है।आज मार खाए पक्ष द्वारा इन लोगों के ऊपर हमला किया गया है लेकिन फायरिंग की बात संदिग्ध प्रतीत हो रही है,क्योंकि आसपास के लोगों ने फायरिंग की आवाज नहीं सुनी है जांच की जा रही है,तहरीर के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News