Chandauli News: संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
Chandauli Crime News: इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि दो-तीन मित्र अपने घर पर आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ;
Dead Body Found in Canal in Syedaraja Police Station Area in Chandauli
Chandauli Crime News: चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के फेसूडा के समीप नहर में दुबवलिया गांव के निवासी अजीत उर्फ अविनाश दुबे का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों को हराम मच गया मृतक अपने गांव दुबौलिया से शायद राजा मकान पर जा रहा था इस दौरान बीती रात की घटना बताई जा रहीहै।
जानकारी के अनुसार दुबौलिया गांव के निवासी दिवाकर दुबे का पुत्र अजीत उर्फ अविनाश द्विवेदी बीती रात अपने पैतृक गांव दुबौलिया से दोस्तों के साथ सैयदराजा आ रहे थे, तभी यह हादसा छतेम नहर के पास हुआ जहां उनकी बाइक माइनर के किनारे टूटी हालत में पड़ी थी और जैसे ही इसकी सूचना सैयदराजा पुलिस को हुई तो सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। नहर में पानी का तेज बहाव होने के कारण कुछ पता नहीं चल रहा था फिर माइनर के पानी को रोकने के बाद घंटो प्रयास के बाद अजीत उर्फ अविनाश दुबे का शव फेसूडा गांव के समीप धीना माइनर में लगभग छतेम से 1 किलोमीटर दूरी पर मिला। जिसके शव को सैयदराजा पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है ।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि दो-तीन मित्र अपने घर पर आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ, जिसमें उनकी बाइक छतेम नहर के पास मिली और शव एक किलोमीटर दूर फैसुडा माइनर के पास मिली है, जिसके शव को कब्जे में लेकर विधि कार्यवाही की जा रही है।
वहीं परिजनों का कहना है कि यह संदिग्ध मौत है ।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।