Chandauli News: जनपद न्यायालय के निर्माण के लिए विधायक भी आए आगे, वकीलों के साथ मिलकर किया यह काम
Chandauli News: मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल द्वारा एक प्रयास कर अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मिलवाया और अधिवक्ताओं के साथ चंदौली जनपद के विकास और न्यायालय निर्माण के संदर्भ में मुख्यमंत्री जी से निवेदन की;
Chandauli News: चंदौली में जनपद न्यायालय के निर्माण को लेकर एक बार फिर सुगबुगाहट होने लगी है जिसको लेकर मुगलसराय के विधायक ने अधिवक्ताओं को विश्वास में लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री से मिलवाकर शीघ्र ही जनपद न्यायालय की बाधाओं को दूर करने के साथ ही शिलान्यास करने के लिए प्रयास किया,जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही जनपद न्यायालय की बाधाओं को दूर कर जिलान्यायालय का शिलान्यास करने का आश्वासन दिया, जिस पर अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल रहा।
चंदौली जनपद का निर्माण वर्ष 1997 में वाराणसी से कट कर सृजन हुआ लेकिन चंदौली जनपद का विकास 27 सालों से कुछ भी नहीं हुआ यहां के अधिवक्ता लगातार इन 27 वर्षों से संघर्ष करते रहे हर दहलीज पर गए जहां से उनको कोई सुविधा मिल सकती थी चाहे वह कार्यपालिका हो या न्यायपालिका लेकिन दुर्भाग्य ने चंदौली के अधिवक्ताओं का साथ नहीं छोड़ा बड़े-बड़े आंदोलन हुए लेकिन न हीं किसी जनप्रतिनिधि ने ना ही किसी अधिकारी ने अधिवक्ताओं के दर्द को समझा ।
मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल द्वारा एक प्रयास कर अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री जी से मिलवाया और अधिवक्ताओं के साथ चंदौली जनपद के विकास और न्यायालय निर्माण के संदर्भ में मुख्यमंत्री जी से निवेदन कर जल्द से जल्द न्यायालय निर्माण शुरू करने की प्रार्थना की एवं उनके द्वारा शिलान्यास करने का भी निवेदन किया गया।
मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी अधिवक्ता गण एवं विधायक के निवेदन को स्वीकार करते हुए यह भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द चंदौली की तस्वीर बदलने वाली है और मैं खुद आकर चंदौली में न्यायालय भवन का शिलान्यास करूंगा । मुख्यमंत्री जी के घोषणा जैसे ही चंदौली के लोगों सहित न्यायालय परिसर में पहुंची अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।सब लोगों ने हृदय से मुख्यमंत्री जी एवं स्थानीय विधायक रमेश जायसवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया ।