Chandauli News: पैसे की चमक के आगे ठेंगे पर आदेश, जारी है यहां अवैध खनन
Chandauli News: कई दिनों से अवैध खनन का वीडियो वायरल हो रहा है और उप जिलाधिकारी द्वारा मौखिक तथा लिखित आदेश भी थाना अध्यक्ष को कार्यवाही के लिए दिया गया है,
Chandauli News: चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र में अवैध खनन का धंधा रात के अंधेरे में किया जा रहा है और यह सब खेल थाने की मिली भगत से हो रहा है। कई दिनों से अवैध खनन का वीडियो वायरल हो रहा है और उप जिलाधिकारी द्वारा मौखिक तथा लिखित आदेश भी थाना अध्यक्ष को कार्यवाही के लिए दिया गया है, उसके बाद भी पुलिस मौके पर जाकर कुछ देर के लिए काम बंद करवाती है फिर चालू भी करा देती है। पुलिस की जीरो टॉलरेंस वाली कार्यवाही भी अब लोगों को दिखाई नहीं दे रही है। जिसकी चर्चा जोरों पर हो रही है।
आपको बता दे की चंदौली जनपद के बलुआ थाना के इलाके में इन दिनों रात के अंधेरे में पुलिस की मिली भगत से अवैध खुदाई का खेल जारी है, सबसे बड़ी बात है कि जब अवैध खनन का वीडियो वायरस होता है तो तत्काल उप जिला अधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा संज्ञान देते हैं और पुलिस को कार्यवाही करने के लिए लिखित एवं मौखिक निर्देश भी दिए हैं। उसके बाद बलुआ थाना की पुलिस मौके पर जाकर कुछ देर के लिए काम रूकवाती है। कुछ देर बाद उसी तरह अवैध खनन का धंधा फिर जोरों पर चालू हो जाता है।
सूत्र बताते हैं कि पुलिस अवैध खनन में लगे जेसीबी एवं गाड़ी पर कोई कार्यवाही नहीं करती है, जबकि जो ट्रैक्टर एवं जेसीबी वाले पुलिस के सेटिंग में नहीं रहते हैं उन पर सड़क पर चलते चलते ही कार्रवाई हो जाती है।जबकि इस संबंध में उप जिलाधिकारी सकलडीहान अनुपम मिश्रा ने बताया है कि तहसील क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए जहां मेरे द्वारा टीम लगातार भ्रमण कर रही है, वहीं बलुआ तथा धानापुर थाना अध्यक्ष को लिखित आदेश दिया गया है कि जहां भी अवैध खनन हो और कोई करता है तो उसे पर कार्रवाई की जाए। सूचना मिलने पर डायरेक्ट मौखिक आदेश भी दिया जा रहा है अगर इस तरह का मामला है तो उसके खिलाफ जांच की जाएगी।