Chandauli News: ओढ़नी को बनाया फंदा और लटक गई, अब इस आरोप में दर्ज हुआ मुकदमा
Chandauli News: मृतका के मायके वाले वालों ने पति, देवर तथा सास के ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में हत्या करने की तहरीर दी हैं।;
ओढ़नी को बनाया फंदा और लटक गई (photo: social media )
Chandauli News: चन्दौली जिले के बबुरी थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में शुक्रवार की रात्रि में 30 वर्षीया विवाहिता की ओढ़नी के सहारे छत के पंखे से लटकता हुआ शव मिला। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई।
आपको बता दें कि बबुरी थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी जितेंद्र विश्वकर्मा की पत्नी सोनी विश्वकर्मा की घर में छत से लगे पंखे में ओढ़नी से लटकता हुआ शव मिलने से परिजन परेशान हो गए। जितेंद्र विश्वकर्मा की दूसरी शादी अलीनगर थाना क्षेत्र के बगही गांव की सोनी विश्वकर्मा से हुई थी। जितेंद्र विश्वकर्मा बढ़ई का कार्य करता है। काम के सिलसिले में बीते एक सप्ताह से वह वाराणसी में था। शुक्रवार को सोनी विश्वकर्मा अपने कमरे में अपनी ओढ़नी के सहारे पंखे से झूल गई। इसकी जानकारी मृतका की सास लीलावती देवी को तब हुई जब वह बाजार से सब्जी खरीद कर घर वापस पहुंची। कई बार उसने बहू को आवाज़ लगाई, लेकिन कोई आवाज न आने पर उसने कमरे का दरवाजा खोलकर जब देखा, तो सोनी कमरे में सीलिंग फैन के सहारे फांसी लगाई थी। उसे देखते ही लीलावती देवी अवाक रह गई। वह दहाड़े मार कर रोने लगी। आसपास के लोग भी मौके पर जुट गए। घटना की जानकारी मृतका के पति जितेंद्र को दी गई। साथ ही इसकी सूचना बबुरी पुलिस को भी परिजनों ने दी।
पति, देवर तथा सास के ऊपर प्रताड़ना का आरोप
घटना की जानकारी होने के बाद मृतका के मायके वाले भी मौके पर पहुंच गए और पति, देवर तथा सास के ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए थाने में हत्या करने की तहरीर दिए हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जितेंद्र उसके भाई तथा उसकी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है।।
इस संबंध में बाबुरी थाना अध्यक्ष ने बताया कि विवाहिता सोनी विश्वकर्मा की सीलिंग फैन से लटकते हुए शव मिला था, जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पति-पत्नी के बीच में टेलीफोन पर घर के काम काज को लेकर बाद विवाद प्रथम दृश्य मालूम हो रहा है। इसी बात पर सोनी विश्वकर्मा ने आत्महत्या कर लिया।सोनी विश्वकर्मा के मायके वालों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की कार्यवाही की जा रही है।