Chandauli News: शराब की दुकान ही वृद्ध की हत्या का कारण बनी, जानिए क्यों कर दी युवक ने सर कूच कर हत्या
Chandauli News: वृद्धा ने जब शराब नहीं बेचने की बात कही तब हत्यारे ने गली देने लगा और इसी बात पर शराबी ने पास पड़े रॉड से हत्या कर दिया और मुंह ढाक कर फरार हो गया।
Chandauli News: चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना व स्वाट, सर्विलांस पुलिस टीम के संयुक्त कार्यवाही में शराब की दुकान के समीप हुई वृद्धा की हुई हत्या का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्त ने नशे कम होने पर दुकान बंद होने के बाद महिला के पास जाकर शराब की मांग किया, वृद्धा ने जब शराब नहीं बेचने की बात कही तब हत्यारे ने गली देने लगा और इसी बात पर शराबी ने पास पड़े रॉड से हत्या कर दिया और मुंह ढाक कर फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया।
आपको बता दे कि 27 दिसंबर को वादी गोविन्द कुमार पुत्र स्वर्गीय बाल मुकुन्द मौर्या ग्राम डिग्धी थाना अलीनगर चन्दौली हाल पता चतुर्भुजपुर रोड काली महाल थाना मुगलसराय चन्दौली के द्वारा बताया गया कि भोर मे समय करीब 03.00 बजे से 04.00 बजे के बीच मेरी माँ हीरावत्ती देवी उम्र करीब 65 वर्ष की उनके चतुर्भजपुर रोड काली महाल स्थित नाले के किनारे की झोपड़ी में किसी अज्ञात आदमी द्वारा सिर कूच कर हत्या कर दी है। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मुगलसराय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि चन्दौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में थाना मुगलसराय, स्वाट सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी में दिखाई दिये संदिग्ध व्यक्ति की तलाश की जा रही थी तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा रविवार को कालीमहाल चौराहा अभियुक्त हिमांशु गुप्ता पुत्र बुल्लू गुप्ता निवासी काली महाल चौराहा थाना मुगलसराय चन्दौली उम्र 20 वर्ष को घर से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त उपरोक्त को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी में दिखाई दिये संदिग्ध व्यक्ति की तलाश किया जा रहा था कि मुखबिर द्वारा बताया गया कि जो सीसीटीवी कैमरे का वीडियो आपने हमें दिया था उसमें जो आदमी दिखाई दे रहा है, वह हिमान्शु गुप्ता पुत्र बुल्लू गुप्ता नि0 कालीमहाल चौराहा थाना मुगलसराय चन्दौली है। जिसके घर पर कैमरा लगा है। यदि आप चाहें तो उसके घर जाकर जानकारी कर सकते हैं। इस सूचना पर मुगलसराय पुलिस टीम तत्काल मय मुखबीर को साथ लेकर कालीमहाल चौराहे पर आये, मुखबिर ने इशारा कर बताया कि यहीं मकान है। पुलिस टीम उसके दरवाजे पर गयी जहाँ पर बाहर दरवाजे पर एक व्यक्ति बैठा मिला जो कि सफेद काला चेकदार मुफलर व हलके आसमानी रंग की हुड्डी वाला टी शर्ट पहने है जिस पर अंग्रेजी में BALENCIAGA लिखा है तथा इसके टी शर्ट पर खून के दाग लगे हुए हैं, इसी टी शर्ट को पहना व्यक्ति घटनास्थल पर संदिग्ध के रूप में मृतका के कमरे में गया है और करीब 20 मिनट तक कमरे के अन्दर रहा और निकलते वक्त अपना मुंह छिपा कर कैमरे के सामने झुक कर भागते हुए दिखाई दिया था।
अभियुक्त से जब कडाई से पूछताछ की गयी और सी0सी0टी0वी0 कैमरे का फुटेज दिखा कर कि मृतका के कमरे में यह कौन गया है और ये तुम्हारे कपडे/टी शर्ट पर खून के दाग कैसे लगे हैं तो उसने बताया कि यह टी शर्ट मेरी ही है और हीरावती देवी की हत्या उनके टीन शेड के अन्दर जाकर कमरे में मैने हीं किया है, हत्या करने का कारण पूछा गया तो बताया कि मैं बहुत नशे में था और रात को जब नशा कम होने लगा तो मैं और शराब पीना चाहा जिसके लिए मैं कालीमहाल चतुर्भुजपुर रोड देशी शराब के ठेका के सामने हीरावती देवी के टीन शेड में गया मैने उनसे चिखना व शराब मांगा तो उसने शराब देने से मना कर दिया और कहा कि मैं शराब नहीं बेचती हूँ।
इस बात पर मुझे गुस्सा आ गयी और मैने उसे गाली देना शुरू कर दिया तो वह भी मुझे गाली देने लगी और कमरे में रखे लोहे का राड (मुसली जैसा) को उठा कर मुझे मारना चाही तो मुझे बहुत गुस्सा आ गया और मैने उसका लोहे का राड छीन कर उसी से हीरावती को कई बार उसके सिर पर मारा जिससे वह जमीन पर गिर गयी तब मैं वहाँ से बाहर निकल कर अपना मुंह ढकते हुए सामने गली के रास्ते भाग गया। अभियुक्त द्वारा हत्या की घटना कारित करना स्वीकार किया गया। उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर अवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।