Chandauli News: जंगल का लाल दिल्ली में किया मंगल,स्वागत के लिए विधायक पहुंचे

Chandauli News: नौगढ़ के माटी का बेटा दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल महाविद्यालय में उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले ऋतिक केसरी का शनिवार को नौगढ़ में भव्य स्वागत किया गया।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-01-04 19:51 IST

Chandauli News: 

Chandauli News: चंदौली जिले के नौगढ़ के जंगली क्षेत्र को कभी नक्सली क्षेत्र के नाम से जाना जाता था लेकिन इस जंगल का बेटा दिल्ली में मंगल कर दिया जिसकी आगमन पर विधायक भी स्वागत करने के लिए पहुंच गए। नौगढ़ के माटी का बेटा दिल्ली यूनिवर्सिटी के दयाल महाविद्यालय में उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले ऋतिक केसरी का शनिवार को नौगढ़ में भव्य स्वागत किया गया। उनके सम्मान में विकास खंड नौगढ़ के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन भी हुआ, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

ऋतिक केसरी ने एबीवीपी के प्रत्याशी के रूप में दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने कहा, "ऋतिक की इस उपलब्धि ने चंदौली का नौगढ़ क्षेत्र कभी दूसरे पहचान से चर्चित था लेकिन इस चंदौली के नौगढ़ का राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। यह जीत सभी युवाओं को मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को हासिल करने की प्रेरणा देती है।"

ऋतिक के नौगढ़ आगमन पर कस्बे से खंड विकास कार्यालय तक विशाल रैली निकाली गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। सभागार में उपस्थित कस्बा के प्रधान प्रतिनिधि दीपक गुप्ता ने कहा, "ऋतिक की इस उपलब्धि से गांव के युवाओं में जोश और आत्मविश्वास बढ़ा है। हम हमेशा क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर हैं।"

सम्मान समारोह के दौरान बाघी गांव के बंसी ड्राइवर को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने राजघाट पुल से कूदने वाली महिला को बचाकर एक मिसाल पेश की। ग्राम पंचायत ने उनके साहसिक कार्य की सराहना की। समारोह में ग्राम प्रधान नीलम ओहरी, संतोष केसरी, अश्वनी पांडे, देवेंद्र साहनी, आनंद गुप्ता, शिवनारायण यादव, मुकेश केसरी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Tags:    

Similar News