Chandauli News: दुर्घटना में मौतों का आंकड़ा बढ़ा, नशा करना पड़ा भारी

Chandauli News: ट्रक और ऑटो की टक्कर में मौत का आंकड़ा बढ़कर दो हो गया। सोमवार को उपचार के दौरान आटो चालक मुहम्मद आमिर की भी मौत हो गई।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-12-09 22:10 IST

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र नशा के कारण दुर्घटना में मौतों का आंकड़ा बढ़ा: Photo- Newstrack

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के जनपद चन्दौली के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव के समीप सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर रविवार को हुए ट्रक और टेम्पू की आमने-सामने की टक्कर में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिसमें टेम्पू में सवार एक बच्ची आकिबा की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हो गए है। घायल चालक मुहम्मद आमिर 35 वर्षीय की ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई।हादसा इतना भीषण था कि टेम्पू के परखचे उड़ गए।

आपको बता दें कि सोमवार को ट्रक और ऑटो की टक्कर में मौत का आंकड़ा बढ़कर दो हो गया। सोमवार को उपचार के दौरान आटो चालक मुहम्मद आमिर की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक नशे की हालत में ऑटो लेकर जा रहा था उसी दौरान ट्रक से टक्कर हो गई।

बलुआ थाना क्षेत्र के नौदर गांव निवासी फैयाज अहमद की पत्नी सलमा बनो (40) वर्ष अपने पुत्र जलाउद्दीन (35), पुत्री नरगिस (25) और अपनी बड़ी पुत्री सीमा के 6 वर्षीय बेटी अकीबा के साथ पड़ाव स्थित रिस्तेदारी रिजर्व टेम्पू से जा रही थी।टेम्पू गांव का ही मुहम्मद आमिर (35) चला रहा था।

ऑटो की ट्रक से हो गई भिड़ंत

ऑटो जैसे ही सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर बथावर गांव के पास पहुचा। बताया जा रहा है तभी ऑटो अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से जा भिड़ा। हादसा इतना भयानक था कि ऑटो के परखचे उड गए। वहा चीख पुकार मच गई। आस पास के लोगो ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सकलडीहा सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने 6 वर्षीय अकीबा को मृत घोषित कर दिया। वहीं गम्भीर रूप से घायल सलमा, जलालुद्दीन, नरगिस व चालक मुहम्मद अमीर की गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।चालक मुहम्मद आमिर को गंभीर हालत में डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था, जहां उपचार के दौरान सोमवार को मौत हो गई।

सकलडीहा कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया एक बालिका की मौत रविवार को हुई था और सोमवार को चालक मुहम्मद आमिर की भी मौत हो गई।

Tags:    

Similar News