Chandauli News: पूर्व विधायक के जिद के आगे संगठन भी हुआ नतमस्तक,सपा ने नहीं खड़ा किया प्रत्याशी, जानिए क्या है मामला
Chandauli News: सैयदराजा नगर पंचायत में उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं खड़ा किया है इसके पीछे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का जिद्द माना जा रहा है।;
Chandauli News: चंदौली जनपद के सैयदराजा नगर पंचायत में उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं खड़ा किया है इसके पीछे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का जिद्द माना जा रहा है।पूर्व विधायक अपने जिताऊ प्रत्याशी के लिए टिकट मांग रहे थे लेकिन और लोग दूसरे कैंडिडेट के पक्ष में थे जिसके कारण समाजवादी पार्टी में खींच तन होने लगी,जिसको देखते हुए चंदौली के सदर नगर पंचायत प्रत्याशी की तर्ज पर अपने पार्टी के सिंबल पर प्रत्याशी खड़ा करना उचित नहीं समझा, अब मान जा रहा है कि मनोज सिंह डब्लू द्वारा खड़ा किया गया निर्दल प्रत्याशी ही समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार होगा और उसे जीतने के लिए सभी विपक्षियों को एक जुट किया जा रहा है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के नगर पंचायत में निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष की मृत्यु के बाद खाली पड़े पद पर उपचुनाव को लेकर गहमा गहमी चालू है। नामांकन का कार्य पूरा हो चुका है और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आभा जायसवाल और कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी खड़ा किया है, बाकी छः निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में है। समाजवादी पार्टी अंतिम दौर में अपने पार्टी के नेताओं के बीच में सहमति नहीं बनाने को देखकर प्रत्याशी उतरना उचित नहीं समझा।
सूत्रों की माने तो समाजवादी पार्टी के सकलडीहा के विधायक पार्टी से अपने समर्थक को उतारना चाह रहे थे लेकिन उस प्रत्याशी का जीत होना नहीं समझ कर सपा के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने जिताऊ कैंडिडेट को खड़ा करने की बात कही, जिस पर पार्टी में एक राय नहीं बन पाई। इसी कारण समाजवादी पार्टी अपने बैनर से प्रत्याशी को नहीं उतारा। ठीक यही कार्य सामान्य चुनाव के दौरान चंदौली सदर नगर पंचायत में भी समाजवादी पार्टी ने अपने बैनर से कैंडिडेट नहीं खड़ा किया था और निर्दलीय उम्मीदवार सुनील यादव को समर्थन देकर उनकी जीत कराई थी। इसी के तर्ज पर यहां भी चुनाव लड़ने की बात समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सतनारायण राजभर कह रहे हैं। उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट किया जा रहा है और एक उम्मीदवार का समर्थन सभी लोग करके भारतीय जनता पार्टी को हराने का कार्य करेंगे। वोटो का ध्रुवीकरण ना हो इसलिए समाजवादी पार्टी ने अपना कैंडिडेट नहीं खड़ा किया है, सैयदराजा में समाजवादी पार्टी का कैंडिडेट महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण है भारतीय जनता पार्टी को हराना।