Chandauli News: पिछड़ी जाति का आरक्षण का लाभ लेकर सामान्य वर्ग के लोग कर रहे नौकरी, बीएससी में जारी किया यह निर्देश

Chandauli News: जनपद में कई ऐसे शिक्षक सामान्य वर्ग से आते हैं उन्होंने पिछड़ी जाति का कूट रचित जाति प्रमाण पत्र बनवाकर पिछड़ी जाति के आरक्षण का लाभ लेते हुए शिक्षक पद पर नौकरी कर रहे हैं।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-12-03 16:08 IST

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने शिकायत के बाद शासन से आए निर्देश के क्रम में जनपद में पिछड़ी जाति के आरक्षण में सामान्य वर्ग के लोगों द्वारा कूट रचित प्रमाण पत्र बनवाकर उर्दू बीटीसी विशेष प्रशिक्षण 2005, 2006 सत्र में नौकरी पाने वाले सभी लोगों के प्रमाण पत्र को तलब करने के लिए नोटिस जारी किया है। नोटिस में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि उर्दू बीटीसी विशेष प्रशिक्षण 2005 ,6 के तहत चयनित शिक्षकों के जाति प्रमाण पत्र व मूल पत्रावलियों को तत्काल कार्यालय में प्रेषित करें और उसका स्थलीय सत्यापन कराया जाएगा।

सूत्रों की माने तो जनपद में कई ऐसे शिक्षक सामान्य वर्ग से आते हैं उन्होंने पिछड़ी जाति का कूट रचित जाति प्रमाण पत्र बनवाकर पिछड़ी जाति के आरक्षण का लाभ लेते हुए शिक्षक पद पर नौकरी कर रहे हैं। इस मामले में जांच के लिए शासन को शिकायत किया गया हैं, शिकायत पत्र का संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने चंदौली बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए सभी प्रमाण पत्रों की जांच के लिए तलब किया है।

इसी संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने भी सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से जो भी लोग उर्दू बीटीसी विशेष प्रशिक्षण 2005,6 में कर के नौकरी कर रहे हैं। उनके मूल पत्रावली को तत्काल बेसिक शिक्षा कार्यालय में जमा करना है। देखना है कि अब इस जांच में क्या निकलता है और कई लोग इस मामले में शामिल हैं।अब जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा किसके दस्तावेज सही है और किसके दस्तावेज गलत है।

Tags:    

Similar News