Chandauli News: सावधान! लाभ लेने के चक्कर में हो सकते हैं ठगी का शिकार, जानिए गिरफ्तार साइबर फ्राडों की कारस्तानी
Chandauli News: पुलिस ने फ्रॉड़ों के एक गैंग को गिरफ्तार करके ठगी का शिकार होने वाले लोगों को बचाने के साथ उनके काले धंधे का भंडाफोड़ किया है।
Chandauli News: चंदौली जनपद की अलीनगर पुलिस ने फ्रॉड़ों के एक गैंग को गिरफ्तार करके ठगी का शिकार होने वाले लोगों को बचाने के साथ उनके काले धंधे का भंडाफोड़ किया है। थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा साईबर फ्राड करने वाले 5 फ्रॉड़ों को गिरफ्तार करते हुए 7 मोबाईल फोन, 146 सिम कार्ड, 1 बायो मेट्रिक मशीन मय वायर, 2 आधार कार्ड व 1 आधार कार्ड की फोटो कापी, 2 मोटरसाईकिल, 2 एटीएम कार्ड, 1 पेन कार्ड, 1 ई-श्रम कार्ड एवं 2,81,500 रुपए नगद बरामद किया है।
आपको बता दें कि चन्दौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियो के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा ने 5 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है व उनके कब्जे से साइबर फ्राड करने वाली सामग्री की बरामदगी की गई है।
भोले-भाले लोगों को बनाया जाता है शिकार
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उन सभी के द्वारा नौकरी दिलाने, पासपोर्ट बनवाने, केवाईसी अपडेट कराने, एटीएम बन्द होने तथा गूगल पे पर बोनस आदि की बात बताकर ग्राहकों से उनके बैंक डिटेलस प्राप्त करके आनलाइन फ्राड के माध्यम से पैसे मँगवाते थे। भोले-भाले लोगों को शिकार बनाकर ठगी करने का उनके तरीके को सुनकर सभी लोग सच गए यही नहीं सिम दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से दो-दो बार अंगूठा लगाकर दो-दो सिम एक्टिवेट कर लेते थे जिससे उनके पास कुल 146 सिम भी बरामद हुआ है और सिम बदल बदल कर लोगों को ठगने का काम करते थे अलीपुर थाना अध्यक्ष ने संबंधित धाराओं मुकदमा पंजीकृत कर सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई की है।
गिरफ्तार होने वालों में अनिल कुमार गौड़ पुत्र रमेश प्रसाद निवासी ग्राम सरेसर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, रोहित यादव पुत्र दशरथ यादव निवासी गोधना थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, रोशन कुमार पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद नि0 ग्राम गोधना थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, राहुल रस्तोगी पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद रस्तोगी नि0 अखरी कुरहुआ थाना रोहनियाँ जिला वाराणसी, मनीष यादव पुत्र छोटेलाल यादव नि0 ग्राम गोधना थाना अलीनगर जनपद चंदौली शामिल है।
गिरफ्तार करने वाले में निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर,निरीक्षक रमेश कुमार यादव निरीक्षक अपराध थाना अलीनगर,उ0नि0 अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी भूपौली, हे0का0 पन्नालाल यादव,का0 शैलेन्द्र कन्नौजियाँ,का0 शैलेन्द्र यादव,का0 विजय कोरी शामिल रहे।