Chandauli News: चंदौली पुलिस ने कार्रवाई तथा राजस्व वसूली का एक दिन में बनाया इतिहास,जानिए कैसे

Chandauli News: पिकअप बिना रजिस्ट्रेशन व यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 1448 वाहनों का चालान करते हुए 20,23,000 रुपए का जुर्माना किया गया।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-11-16 22:25 IST

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली में चल रहे यातायात माह में यातायात पुलिस व जनपदीय थाना पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 1448 वाहनों का चालान करते हुए 20,23,000 रुपए का जुर्माना किया है जो अभी तक में आज की कार्यवाही ऐतिहासिक कार्रवाई है।वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट, नो पार्किंग, तीन सवारी व नो एंट्री का पालन ना करने वाले मामले पर सबसे अधिक की गयी कार्यवाही।यातायात माह के दृष्टिगत विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

आपको बता दे कि चन्दौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक यातायात सुरेन्द्र यादव मय यातायात टीम व जनपदीय थाना पुलिस टीम द्वारा यातायात माह नवंबर के अवसर पर जनपद में विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना साइलेंसर या मोडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट, बिना शीटबेल्ट, तीन सवारी, ब्लैक फ़िल्म लगे वाहन, पिकअप बिना रजिस्ट्रेशन व यातायात नियमों का उल्ल्घन करने वाले, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने तथा मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट न लगाये जाने पर कुल 1448 वाहनों का चालान करते हुए 20,23,000 रुपए का जुर्माना किया गया। इसी प्रकार प्रमुख चौराहों पर यातायात अपराधों के विरूद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन के लिये जागरुक किया गया।

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात ,रघुराज के निकट पर्यवेक्षण तथा यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव व सभी यातायात अधिकारी कर्मचारीगण के द्वारा बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात के दौरान नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने अवयस्क को वाहन न चलाने देने सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया व सभी को अवगत कराया गया कि "सीटबेल्ट" का प्रयोग व दो पहिया वाहन चलाते समय "हेलमेट" का प्रयोग अवश्य करें ।

इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान यातायात के नियमों के उल्ल्घन करने पर चालान की कार्रवाई की गयी है।बिना हेलमेट-824,नो पार्किंग-198,तीन सवारी-73,सीट बेल्ट-41,बिना वैलिड इनस्योरेंस के वाहन चलाना-46,विधि नियमों का उल्लंघन (179)-32,गलत नंबर प्लेट-50,सेक्शन 3 तथा 4 का उल्लघंन-04,बिना वैलिड फिटनेस के वाहन चलाना-14,मांगने पर ड्राइविंग लाइसेन्स न दिखा पाना-80,मांगने पर परमिट सर्टिफिकेट न दिखा पाना/ परमिट शर्तों का उल्लंघन-11,वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का प्रयोग करना-8,नो एंट्री का उल्लंघन करना-18,मांगने पर प्रदुषण सर्टिफिकेट न दिखा पाना -16,सीज-01,प्रेशर हॉर्न बेवजह हॉर्न बजाना-04,ओवर स्पीड-01,खतरनाक ढंग से वाहन चलाना-07 मांगने पर वैलिड फिटनेस ना दिखाना-07,मांगने पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ना दिखाना-11,ओवर लोड-02 शामिल है इस प्रकार कुल 1448 वाहनों का चलन किया गया तथा सभी से 20,23,000 रुपए की राजस्व की वसूली के लिए जुर्माना किया गया।

Tags:    

Similar News