Chandauli News: चुनाव तारीखों के बहाने परिणाम प्रभावित करने का कुचक्र, जानिए सांसद वीरेंद्र ने क्या लगाया आरोप
Chandauli News: चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह को समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर की मझवा सीट का प्रभारी बनाया है। अभी तक मझवा सीट पर भाजपा का कब्जा था, वहां से निवर्तमान विधायक विनोद बिंद वर्तमान में भदोही से भाजपा के सांसद हैं।;
Chandauli News: उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव की तारीखों को बदलने को लेकर चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने उपचुनाव हारने के डर से भाजपा पर नए-नए हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया है। त्योहारों का हवाला देकर मतदान की तारीखें बदली गई हैं, क्या चुनाव आयोग को पहले इन त्योहारों की जानकारी नहीं थी, जो अब उन त्योहारों को लेकर तारीखें बदल दी गई हैं।
चुनाव आयोग अपने आप में एक संस्था है, लेकिन वह सरकार के इशारे पर काम कर रही है। उपचुनाव हारने के डर से भाजपा नए-नए हथकंडे अपना रही है और उसी का नतीजा है कि उसने चुनाव आयोग पर आगामी 20 नवंबर को होने वाले मतदान को 13 नवंबर के लिए कराने का दबाव बनाया है।
जहां चुनाव आयोग ने तारीखों के बदलाव का कारण यह बताया है कि राजनीतिक दलों ने कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर तारीखों में बदलाव की मांग की थी, वहीं समाजवादी पार्टी अब मतदान की तारीखों के बदलाव को लेकर नया चुनावी मुद्दा बनाने में जुट गई है।
इस संबंध में चंदौली के समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव की तिथियों में बदलाव करते हुए मतदान की तिथि 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर तय कर दी है। यह भाजपा के इशारे पर किया जा रहा है, जबकि ये तिथियां पहले से तय थीं लेकिन चुनाव आयोग को इसकी जानकारी नहीं थी। उपचुनाव में हार के डर से भाजपा नए-नए हथकंडे अपना रही है, जिसका नतीजा यह है कि मतदान की तिथि 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर कर दी गई है, लेकिन जनता सब देख रही है और जनता बदलाव के मूड में है। वह सत्ता में बैठे लोगों की तानाशाही से तंग आ चुकी है।
चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह को समाजवादी पार्टी ने मिर्जापुर की मझवा सीट का प्रभारी बनाया है। अभी तक मझवा सीट पर भाजपा का कब्जा था, वहां से निवर्तमान विधायक विनोद बिंद वर्तमान में भदोही से भाजपा के सांसद हैं। इस सीट से सपा प्रत्याशी को जिताना सांसद वीरेंद्र सिंह की प्रतिष्ठा पर निर्भर करता है। अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए सपा सांसद पूरी ताकत लगा रहे हैं और मझवा विधानसभा क्षेत्र में पूरी ताकत झोंककर चुनाव प्रचार में जुटे हैं।