Chandauli News:नया बाजार का जेडी क्लीनिक सील, एसडीएम एवं स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना के नई बाजार स्थित डॉक्टर जलालुद्दीन द्वारा लकवा के मरीजों का इलाज करने तथा उन्हें ठीक करने का प्रचार प्रसार जोरो पर था। हेल्थ विभाग ने सील कर दिया।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-01-11 21:02 IST

Chandauli News ( Pic- Social- Media)

Chandauli News: चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली के नई बाजार स्थित जेडी क्लिनिक पर एसडीएम के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी कर होम्योपैथिक लाइसेंस पर एलोपैथिक चिकित्सा करके संचालित हो रही जेडी क्लीनिक में भर्ती मरीजों को बाहर निकाल कर क्लीनिक को सीज करते हुए मिले बिना रैपर के दवाओं के सैंपल को भी जांच के लिए टीम द्वारा ले जाया गया। यह क्लीनिक डा. जलालुद्दीन की बताई जा रही है।

बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा थाना के नई बाजार स्थित डॉक्टर जलालुद्दीन द्वारा लकवा के मरीजों का इलाज करने तथा उन्हें ठीक करने का प्रचार प्रसार जोरो पर था। जिसे देखकर लोगों द्वारा उप जिला अधिकारी सकलडीहा के पास शिकायत की गई थी कि होम्योपैथिक उपचार की आड़ में एलोपैथिक दवाओं को देते है और ड्रिप भी लगाते हैं। जिस पर उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्र के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर जलालुद्दीन के क्लीनिक पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान क्लीनिक में कुल 8 पेशेंट भर्ती पाए गए। जिनको ड्रिप लगाकर इलाज किया जा रहा था। वहीं बहुत मरीजों की भीड़ भी देखने को मिल रही थी। छापेमारी के दौरान क्लीनिक में बिना रैपर की भारी मात्रा में दवाएं पाई गई। इसकी विधिक कार्यवाही की जा रही थी तो मरीजों व परिजनों द्वारा अधिकारियों का विरोध भी किया जा रहा था।

क्या बोले डा. जलालुद्दीन

जबकि इस संबंध में डॉक्टर जलालुद्दीन का कहना है कि मेरे द्वारा जेडी क्लीनिक यूनानी का रजिस्ट्रेशन कराया गया है और आयुर्वेद पद्धति से मरीजों का इलाज किया जाता है। जिससे मरीजों को काफी फायदा होता है और मरीज यहां इलाज कराने आते हैं। यहां कोई भर्ती करने की सुविधा नहीं है लेकिन मरीज को 1 घंटे रखकर उनका उपचार कर उन्हें घर के लिए छोड़ दिया जाता है।

वहीं इस संबंध में उप जिला अधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्र ने बताया कि जब मौके पर टीम पहुंची तो वहां 8 मरीज भर्ती पाए गए थे और उन्हें ड्रिप भी चल रही थी और कुछ ऐसी दवाई पाई गई जिन पर कोई रैपर भी नही था जिससे पता लग सके कि वह कौन सी दवा है है। इसका भी कुछ पता चल रहा था। ऐसे संदिग्ध दवाओं को जप्त कर और अस्पताल को तत्काल सीज करते हुए विधि कार्यवाही की जा रही है ।

Tags:    

Similar News