Chandauli News: भूमाफियाओं में मचा हड़कंप, SDM ने जमीन के कब्जेदार के खिलाफ मुकदमे का दिया निर्देश

Chandauli News: जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लेखपालों को शख्त निर्देश दिया है कि जो भी लोग खलिहान, तालाब व सरकारी जमीन पर कब्जा किये है;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-12-07 16:59 IST

 Chandauli News ( Pic- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लेखपालों को शख्त निर्देश दिया है कि जो भी लोग खलिहान, तालाब व सरकारी जमीन पर कब्जा किये है उनको चिन्हित कर उनके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जाए, इसी संबंध में धरहरा मड़ई गांव के खलिहान की जमीन पर कब्जा करने वाले कब्जेदार के खिलाफ 3/5 के तहत लेखपाल को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के धरहरा गांव में खलिहान की जमीन पर कब्जा करने वाले रामनरेश यादव पुत्र जगन यादव के खिलाफ उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने हल्का लेखपाल अफसर खान को कब्जा नहीं छोड़ने के कारण उनके खिलाफ सकलडीहा थाने में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई थी धरहरा मड़ई गांव के निवासी रामनरेश यादव द्वारा लगभग सवा बीघे खलिहान की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करके उसमें धान की फसल लगाए थे और लेखपाल द्वारा मना करने के बाद जबरदस्ती काट लिए और गेहूं की फसल की भी बुआई कर दिया है। जिसके कारण उप जिलाधिकारी में लेखपाल को कठोर निर्देश देते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कराने को कहा है। लेखपाल ने सकलडीहा थाने में लोक संपत्ति नुकसान अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही में जुट गए हैं।उप जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

इस संबंध में उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि हमारे तहसील क्षेत्र में जो भी लोग सरकारी संपत्ति पर कब्जा किए हैं उनको किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ नियमित धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जाएगी।इसके लिए मेरे द्वारा सभी राजस्व निरीक्षकों तथा लेखपालों को निर्देशित किया गया है,की अपने क्षेत्र में चिन्हित करें कौन-कौन ऐसे लोग हैं जो कि खलिहान तालाब व सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए हुए है। निर्देश के बावजूद भी नहीं छोड़ रहे हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।Chandauli News: भूमाफियाओं में मचा हड़कंप, SDM ने जमीन के कब्जेदार के खिलाफ मुकदमे का दिया निर्देश


Tags:    

Similar News