Chandauli News: कांवड़ियों की सेवा के लिए पूरी रात हाईवे पर गस्त करते रहे एसपी

Chandauli News: एसपी ने भ्रमण के दौरान कांवड़ मार्ग के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था व मेडिकल कैम्प, कावड़ियों के रूकने एवं विश्राम जलपान एवं रोड व्यवस्था का जायजा लिया।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-08-05 12:38 IST

Chandauli News: चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक कांवड़ियों की सेवा के लिए पूरी रात पडाव से लेकर नौबतपुर पुलिस बूथ तक सभी ड्यूटियों को चेक किया औऱ सभी को कर्तव्यनिष्ठा व मनोभाव से ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया। औचक निरीक्षण के दौरान चंदौली जिले में श्रावण मास कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे व क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना मुगलसराय के पड़ाव अन्तर्गत रात्रि भ्रमण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

एसपी ने भ्रमण के दौरान कांवड़ मार्ग के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था व मेडिकल कैम्प, कावड़ियों के रूकने एवं विश्राम जलपान, यातायात सुरक्षा व्यवस्था, सुगम यातायात के लिए उचित ट्रैफिक व्यवस्था एवं रोड व्यवस्था का जायजा लिया तथा नौबतपुर पुलिस बूथ बिहार बार्डर से लेकर हाइवे पर लगी सभी ड्यूटियों को चेक किया औऱ सभी को कर्तव्यनिष्ठा व मनोभाव से ड्यूटी करने के लिए निर्देशित किया।


बीती रात्रि में पुलिसिंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने, थानों की व्यवस्था की सही जानकारी लेने एवं कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय द्वारा देर रात्रि थाने की नब्ज टटोलने बिना पूर्व सूचना के रात्रि थाना मुगलसराय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया गया।


इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई रजिस्टर, महिला डेस्क, आगन्तुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, आनलाइन शिकायतों व लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के बारे में जानकारी ली तथा थाना परिसर का भ्रमण कर अभियोगों से सम्बंधित सीज वाहनों को साफ सफाई के साथ मुकदमावार खड़ा करने के लिए निर्देशित किया। इसी क्रम में थाने बैरेक, भोजनालय, हवालात इत्यादि का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस की ड्यूटी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए जाने के निर्देश दिए। किसी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

मंदिरों पर सुरक्षा के लिए निर्देशित किया

थाना प्रभारी को रात्रि गश्त सुचारू रूप से किए जाने व वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के आदेश दिए। आगन्तुक रजिस्टर चेक करते हुए थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करने के भी आदेश दिए। साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने के लिए थानों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मौजूदा पुलिस कर्मचारियों से कामकाज के बारे में जानकारी ली गई। थाना क्षेत्रों में रात्रिकालीन गश्त एवं वाहन चैकिंग को तेज कर आवश्यक कार्रवाइयां करने के निर्देश दिए गए । 

Tags:    

Similar News