Chandauli News: गोवंशों से वसूली पड़ा भारी, एसपी ने दो पुलिस कर्मियों पर की कार्यवाही
Chandauli News: पुलिस अधीक्षक जनपद के पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए लगातार कार्यवाही कर रहे हैं,दो दिन पूर्व मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में चोरी होने के कारण हल्का में ड्यूटी करने वाले दो सिपाहियों पर भी त्वरित कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया था ।;
Chandauli News: चंदौली जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने अलीनगर थाना क्षेत्र के भोपौली पुलिस चौकी पर तैनात दो पुलिस कर्मियों को कार्य में लापरवाही तथा बिना दस्तावेज के अवैध रूप से ले जा रहे गोवंश को पकड़ने के बाद कार्रवाई न करने और छोड़ देने पर अनुशासनहीनता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से दो निलंबित करते हुए उनके खिलाफ जांच बैठा दी है।
आपको बता दे कि दिनांक 21.11.2024 को अलीनगर थाना के भूपौली चौकी पर नियुक्त मुख्य आरक्षी ना.पु. विनय कुमार द्विवेदी एवं आरक्षी ना.पु. राहुल कुमार, के द्वारा प्रातः एक गोवंश लदा वाहन चौकी भूपौली, थाना अलीनगर पर लाया गया, वैध दस्तावेज न होने के उपरान्त भी उस पर तत्काल विधिक कार्यवाही न करते हुए अनुचित लाभ देने का प्रयास किये जाने का तथ्य संज्ञान में आते ही घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा अलीनगर थाना के भूपौली चौकी पर नियुक्त मुख्य आरक्षी ना.पु. विनय कुमार द्विवेदी एवं आरक्षी ना.पु. राहुल कुमार, को पदेन दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही,शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच आसन्न की गई है।
पुलिस अधीक्षक जनपद के पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए लगातार कार्यवाही कर रहे हैं,दो दिन पूर्व मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में चोरी होने के कारण हल्का में ड्यूटी करने वाले दो सिपाहियों पर भी त्वरित कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया था तथा उनके खिलाफ भी जांच बैठा दिया है। इसी तरह पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में जो भी अवैध वसूली, कार्य मेल लापरवाही, शिथिलता आदि का मामला प्रकाश में आ रहा है। उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर रहे हैं। इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।