Chandauli News : स्कूली वैन से घायल छात्रा की हुई मौत, कार्रवाई में जुटी पुलिस

Chandauli News : चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ में गुरुवार को एक स्कूली वैन के धक्के से 6 वर्षीय रिया यादव उर्फ सृष्टि बुरी तरह से घायल हो गयी। आनन फानन में इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-12-05 21:58 IST

Chandauli News : चंदौली के बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ में गुरुवार को एक स्कूली वैन के धक्के से 6 वर्षीय रिया यादव उर्फ सृष्टि बुरी तरह से घायल हो गई। आनन-फानन में इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। स्कूली वाहन चालक वैन छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर अगली कार्यवाही में जुट गई। छोटी बच्ची की मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया।

बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव के रहने वाले कमलेश यादव की पुत्री रिया उर्फ सृष्टि गुरेरा स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा यूकेजी की छात्रा थी। छुट्टी के बाद सड़क मार्ग से अपने घर जा रही थी। विपरीत दिशा से तेज स्पीड में लापरवाही पूर्वक आ रही मां कामाख्या स्कूल वैन ने छोटी बच्ची को टक्कर मार दिया। टक्कर लगने के बाद वैन चला रहे रामअवध चौबे वैन छोड़ फरार हो गया।

ग्रामीणों व परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना देने के बाद बुरी तरह से घायल बच्ची को लेकर वाराणसी भागे, किन्तु बच्ची ने वाराणसी में दम तोड़ दिया। पिता के तहरीर पर पुलिस ने वैन को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही में जुट गई है। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने कहा कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। चालक फरार है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी। वहीं, मृतक छात्रा के पिता कमलेश, माता साधना देवी, भाई प्रियांशु, दादा नरसिंह, दादी प्रभावती देवी, बड़े पापा राजीव, अंजनी देवी, सूर्यांश, हिमांशु आदि परिजनों का रोकर बुरा हाल रहा।

Tags:    

Similar News